आज 8 अक्टूबर है। हर साल इस दिन को देशभर में वायु सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज भारतीय वायुसेना का 84वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना की शक्ति की झलक देखी जा सकती है। वायुसेना परेड के साथ साथ लड़ाकू विमान, ट्रांसपोर्ट विमान और हेलीकॉप्टर फ्लाइ पास्ट में हिस्सा लेंगे. साथ ही तेजस, सुखोई समेत कई विमान आसमानी करतब दिखाएंगे।
Air Force Day being celebrated at Hindon Air base in Ghaziabad. pic.twitter.com/Xnr16dS7AS
— ANI (@ANI_news) October 8, 2016
विंटेंज एयरकाफ्ट की टीम हार्वर्ड और टाइगर मोथ भी किसी से पीछे नही रहेंगे। लेकिन आकर्षण का केन्द्र पहली बार वायुसेना दिवस में हिस्सा लेने वाले देश में बने लड़ाकू विमान तेजस रहेंगे। वायुसेना के सुखोई लड़ाकू विमानों के साथ ट्रांसपोर्ट विमान सी-130 और सी-17 फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेंगे।
Ghaziabad (UP): Para jumps being carried out at Hindon Air base on Air Force Day. pic.twitter.com/kNN5fudiQ2
— ANI (@ANI_news) October 8, 2016
इतना ही नहीं, देसी सारंग हेलीकॉप्टर के साथ अपने पूरे हवाई करतब आसमान में दिखा पाएंगे। ब्रिटिश रॉयल एयरफोर्स की रेड ऐरो एरोबेटिक टीम आसमान में अपना जलवा दिखाएगी। परेड और फ्लाई पास्ट सुबह आठ बजे से शुरू होकर साढ़े दस बजे तक चलेगा।
अगले पेज पर देखिये वायु सेना पर राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री ने इस मौके पर बधाई दी