Use your ← → (arrow) keys to browse
लक्षित हमले को लेकर संदेह उठाने के कारण विवाद में आए मुंबई के कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने शुक्रवार को दावा किया कि गैंगस्टर रवि पुजारी ने उन्हें ‘धमकी भरा कॉल’ किया और अपनी टिप्पणी के लिए सार्वजनिक माफी मांगने को कहा।
निरुपम ने कहा कि पुजारी ने पांच अक्तूबर की सुबह करीब सवा ग्यारह बजे उनके आवास के लैंडलाइन पर एक विदेशी नंबर से फोन किया था। उन्होंने वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई है।कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें धमकी दी गई कि अगर नियंत्रण रेखा के पार सेना द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर उन्होंने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो उनके और उनके परिवारों के सदस्यों को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
Use your ← → (arrow) keys to browse