बुलेट ट्रेन से रोजगार का सपना झूठा: शिवसेना

0

शिवसेना ने बुलेट ट्रेन परियोजना को लेकर कई सवाल खड़े किए हैं। पार्टी के मुखपत्र में सामना में लेख के जरिए उद्धव ठाकरे ने बुलेट ट्रेन परियोजना से रोजगार जन के दावे किए जा रहे हैं ये झूठ से ज्यादा कुछ भी नहीं है। लेख में कहा है कि जापानी कंपनी भारत में कोई जॉब नहीं देने जा रही है। जापान अपने देश से सबकुछ तैयार कर लाएगा इसलिए यहां के तकनीशियनों को कोई जॉब नहीं मिलने जा रहा।

इसे भी पढ़िए :  कानपुर से वाराणसी तक तैर कर जाएगी यूपी की ‘नन्हीं जलपरी’, देगी ‘क्लीदन गंगा’ का संदेश

शिवसेना ने यहां तक कहा है कि इस परियोजना का मकसद केवल गुजरात विधानसभा चुनाव में फायदा लेना है। हम बस ये उम्मीद करते हैं कि इससे मुंबई को नुकसान नहीं होगा। शिवसेना ने कहा कि मुंबई में लोकल ट्रेनों की हालत खराब है। विदर्भ और मराठवाड़ा में कई परियोजनाएं लंबित हैं और ये सरकार हमें बुलेट ट्रेन दे रही है।

इसे भी पढ़िए :  अगर आप न्यूज़ चैनल नहीं देखते तो जरूर देखिए ये 10 मिनट का बुलेटिन और रखिए खुद को अपडेट। देखिए -GOOD MORNING COBRAPOST

Click here to read more>>
Source: inkhabar