महाराष्ट्र के लातूर में बीजेपी ने महानगरपालिका का चुनाव जीतने के साथ ही एक नया रेकॉर्ड बना दिया है। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री स्व.विलासराव देशमुख के गृहनगर लातूर में अभी तक कांग्रेस का ही दबदबा रहा करता था और आजादी से लेकर अब तक यहां कांग्रेस ही जीतती थी। खास बात यह है कि पिछले 2012 के चुनावों में एक भी सीटें न जीतने वाली बीजेपी को इस बार 36 सीटें मिली हैं, वहीं कांग्रेस को 33 सीटों पर सिमटकर रह गई है।
टाइम्स अॉफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 2012 के निकाय चुनावों में बीजेपी को लातूर से एक भी सीट नहीं मिली थी, जबकि कांग्रेस ने 49, एनसीपी ने 13 और शिवसेना ने 6 सीटें जीती थीं। मराठवाड़ा के अन्य शहर परभनी में कांग्रेस के लिए स्थिति थोड़ी बेहतर थी, जहां उसने एनसीपी से नियंत्रण हासिल किया। 65 सदस्यों वाली निकाय संस्था में कांग्रेस को 31 सीटें, एनसीपी ने 18, शिवसेना ने 6, बीजेपी ने 8 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने 2 सीटें हासिल की थीं। साल 2012 में कांग्रेस ने परभनी ने 23 सीटें हासिल की थीं, एनसीपी ने 30, शिवसेना ने 8, बीजेपी और अन्यों ने 2-2 सीटें जीती थीं। वहीं 66 सदस्यों वाली चंद्रापुर की निकाय संस्था के लिए 2012 में हुए चुनावों में कांग्रेस-एनसीपी के गठबंधन के बावजूद बीजेपी ने विदर्भ सीट पर जीत हासिल की थी। बीजेपी ने अपनी वोटों की संख्या यहां दोगुनी करते हुए 36 कर ली है।
अगली स्लाइड में पढ़ेें बाकी की खबर