कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कांग्रेस के खिलाफ की गई ‘पार्टी पहले’ संबंधी पीएम नरेंद्र मेदी की टिप्पणी को लेकर पलटवार किया। सिब्बल ने कहा कि पीएम मोदी को यह जानने के लिए इतिहास पढ़ना चाहिए कि देश से पहले पार्टी को कौन रखता है। बता दें कि, शुक्रवार को पीएम मोदी ने कहा कि इंदिरा गांधी ने 1971 में नोटबंदी के प्रस्ताव को खारिज किया था, इस वजह से देश की अर्थव्यवस्था आज इस हाल में पहुंची है। इंदिरा गांधी ने यह कहते हुए प्रस्ताव को खारिज कर दिया कि क्या कांग्रेस को आगे चुनाव नहीं लड़ना है। आप मुझे बताइए कि देश बड़ा या दल। उनके लिए पार्टी बड़ी है पर हमारे देश, दल से ऊपर है?
जिस पर कांग्रेस के प्रवक्ता कपिल सिब्बल ने पलटवार करते हुए कहा है कि, प्रधानमंत्री मोदी जी ने कहा कि भाजपा एकमात्र राष्ट्रवादी दल है और सभी अन्य दल राष्ट्र विरोधी हैं। समस्या यह है कि मोदी जी को इतिहास नहीं पता और न ही उनकी इसे जानने में रुचि है। मोदी जी को याद रखना चाहिए कि उनके वैचारिक गुरुओं ने 1947 में क्या किया था।’
उन्होंने कहा, ‘जब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ रही थी, तब वे ब्रितानियों के साथ थे और उन्होंने हमारा विरोध किया। उनके लिए संगठन पहले है, देश बाद में। हमारे लिए देश सबसे पहले है। मोदी जी ने देश और पार्टी दोनों को हिला दिया है। वह टीवी पर केवल अपनी तस्वीर देखना चाहते हैं।’