G-20 सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति ने की भारत की तारीफ, मोदी ने दी शुभकामनायें

0
चीन

सिक्किम बॉर्डर को लेकर भारत और चीन में चल रहे तनाव के बीच दोंनों देश जी-20 सम्मेलन के लिए जर्मनी में हैं। दोंनों देों के बीच यह विवाद दिन पर दिन और बढ़ता जा रहा है। इस सब के बीच जी-2- सम्मेलन में पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग एक-दूसरे की तारीफ करते नज़र आये। याद हो तो चीन ने सम्मेलन के दौरान भारत से मुलाकात करने से इनकार करते हुए कहा था कि मौजूदा हालात में मुलाकात करना सही नहीं होगा। दोंनों देशों ने अपने संबोधन में एक दूसरे को लेकर सकारात्मक रवैया अपनाया हालांकि दोंनों के बीच कोई सीधी मुलाकात नहीं हुई।

इसे भी पढ़िए :  30 तारीख को आई सैलरी, 1 से शुरू हुई जंग, 2 को बैंकों के बाहर पहुंची जनता, देखिये सैलरी पर संघर्ष COBRAPOST SPECIAL

 

Click here to read more>>
Source: NBT