ममता बनर्जी पर भड़के संबित पात्रा, कहा- जैसे कश्मीरी पंडितों ने अपना घर छोड़ा वैसे ही सारे हिंदू बंगाल से निकल जाएं क्या

0
संबित पात्रा

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है कि आज हम हिंदू बंगाल में काली पूजा भी नहीं कर सकते, क्या जैसे कश्मीरी पंडितों ने कश्मीर छोड़ दिया है हिंदुओं को भी बंगाल छोड़ कर कहीं और चले जाना चाहिए। संबित पात्रा ने ये बातें अंग्रेजी न्यूज चैनल रिबब्लिक के एक डिबेट शो में कही।

इसे भी पढ़िए :  बंगाल में टूटा कांग्रेस और वाम दलों का गठबंधन, उपचुनाव में अकेले लड़ेगा वाम मोर्चा

दरअसल सोमवार (तीन जुलाई) को पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में तब हिंसा भड़क उठी थी जब कथित तौर पर एक लड़के ने फेसबुक पर पैगम्बर मुहम्मद को लेकर कुछ आपत्तिजनक पोस्ट डाल दिया था। इस साम्प्रदायिक हिंसा में अब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

इसे भी पढ़िए :  ऑपरेशन ब्लूस्टार की 33वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर में लगे 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे

इस डिबेट शो में संबित ने शो में ममता बनर्जी और उनकी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज बंगाल में हिंदुओं के लिए रहना बहुत मुश्किल हो गया है। आज हालात ये हैं कि उन्हें काली पूजा भी नहीं करने दिया जाता है। संबित पात्रा ने पूछा कि क्या जिस तरह से कश्मीरी पंडितों ने कश्मीर छोड़ वहां से पलायन कर लिया क्या उसी तरह हिंदू भी बंगाल छोड़कर कहीं और चले जाएं क्या।

इसे भी पढ़िए :  अगर नहीं मिला आरक्षण तो फिर आंदोलन पर उतरेंगे गुर्जर, सरकार की उड़ेगी नींद!

Source: Jansatta