पश्चिम बंगाल के विवादित नारद स्टिंग ऑपरेशन करने वाले न्यूज़ पोर्टल के सीईओ मैथ्यु सैमुअल को शनिवार रात नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हिरासत में ले लिया गया। सैमुअल अमेरिका से भारत लौट रहे थे। विधान सभा चुनावों से ठीक पहले सामने आए नारद स्टिंग में पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कई नेता वीडियो कैमरा पर कथित तौर पर घूस लेते दिखाए गए थे. इन नेताओं में टीएमसी सांसद सौगत राय, मुकुल राय, प्रसुन बनर्जी, शुभेंदु अधिकारी, काकोली घोष दस्तीदार व पूर्व परिवहन मंत्री मदन मित्र समेत एक दर्जन से अधिक नेता शामिल थे।
नारद स्टिंग ऑपरेशन में नेताओं के अलावा एक आईपीएस अधिकारी को भी धन स्वीकारते दिखाया गया था। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 17 जून को कोलकाता पुलिस को इस स्टिंग ऑपरेशन की जांच का आदेश दिया था ममता ने कहा था कि उनकी पार्टी ने सारदा चिटफंड घोटाले और नारद स्टिंग ऑपरेशन में शामिल किसी से ‘एक भी पाई’ नहीं ली थी। मुख्यमंत्री के जांच करने के आदेश के साथ ही पुलिस ने कोलकाता के महापौर और अग्नि एवं आपात सेवा मंत्री सोवन चट्टोपाध्याय की पत्नी की शिकायत पर नारद न्यूज के सीईओ मैथ्यू सैमुअल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। नारद न्यूज द्वारा जारी स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में चट्टोपाध्याय को कथित तौर पर धन स्वीकार करते दिखाया गया था।
पुलिस की जांच में सामने आया कि मैथ्यु सैमुअल ने फर्जी कंपनी की आड़ में तृणमूल के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और वरिष्ठ नेताओं का स्टिंग कर वीडियो प्रकाशित किया था। ये जानकारी रजिस्ट्रार आॅफ कंपनीज (आरओसी) द्वारा कोलकाता पुलिस के ईमेल के भेजे गए जवाब से सामने आई। बाद में खुद मैथ्यु सैमुअल ने भी फर्जी कंपनी की आड़ में घूस कांड का स्टिंग करने की बात स्वीकार की थी। सैमुअल ने इस कंपनी के नाम पर एक से अधिक बैंक अकाउंट भी बनाया था, जिसके जरिए करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ था। सैमुअल ने कहा कि यह एक वेबसाइट कंपनी है, जिसे घूस कांड का स्टिंग करने के लिए ही बनाया गया था। हालांकि सैमुअल ने इस कंपनी के नाम पर बैंक अकाउंट बनाने और करोड़ों रुपए के लेनदेन से साफ इनकार किया।