राहुल गांधी को खाना खिलाने के लिए दलित परिवार को लेना पड़ा उधार

0
राहुल गांधी
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्‍तर प्रदेश में ‘किसान यात्रा’ पर निकले कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी किसानों से मिलते- मिलते रविवार को एक दलित परिवार के घर पहुंचे। मऊ में, जिस परिवार ने राहुल को खाना खिलाया, वह असल में बेहद गरीब है। इसलिए परिवार ने आटा, सब्‍जी व अन्‍य सामान उधार लेकर राहुल गांधी और आजाद को खाना खिलाने का इंतजाम किया। स्‍वामीनाथ के घर पर राहुल ने रोटी और आलू चोखा खाया। इस बारे में स्‍वामीनाथ से पूछे जाने पर स्‍वामीनाथ ने कहा- ”राहुल जी ने हमारी जिंदगी और हमारी समस्‍याओं के बारे में पूछा। मैंने उन्‍हें बताया कि हम बड़ी मुश्किल से अपनी मूल जरूरतें पूरी कर पाते हैं।” हालांकि राहुल गांधी के साथ अपनी बातचीत में स्‍वामीनाथ खाना उधार लेने की बात दबा गए। लेकिन उन्‍हीं के परिवार के दूसरे सदस्‍य ने एएनआई से कहा- ”राहुल हमारे लिए भगवान जैसे थे इसलिए हमें कैसे भी करके उनके लिए खाना बनाना था। किसी तरह कर्ज चुका देंगे।” राहुल ने इसके अलावा मऊ के ही एक मामूली से होटल में जलेबी, समोसे और चाय का लुत्फ भी लिया।

इसे भी पढ़िए :  खुशखबरी! पेट्रोल-डीजल के दामों में बड़ी कटौती, पेट्रोल 3.77 और डीजल 2.91 रु. प्रति लीटर सस्ता

राहुल गांधी

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  जीत के बाद शिवपाल यादव ने कहा जनता के जनादेश को स्वीकार करना चाहिए