दिल्ली: नोटबंदी के मुद्दे पर सरकार और विपक्ष एक दूसरे के आमने सामने खड़े हैं। कभी विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश करता है तो कभी सरकार पलटवार करती है। आज इसी को बरकरार रखते हुए पीएम मोदी ने नोटबंदी का विरोध करने वालों पर करारा प्रहार किया। पीएम मोदी ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए रविवार को कहा कि सरकार के कदम को ‘जनविरोधी’ बता रहे लोग उस भ्रष्टाचार और कालेधन के ‘राजनीतिक पुजारी’ हैं जो अर्थव्यवस्था, राजव्यवस्था और समाज को खोखला बना रहे हैं।
मोदी ने यहां 14वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “दुर्भाग्यपूर्ण है कि कालेधन के कुछ राजनीतिक पुजारी हमारे प्रयासों को जनविरोधी कह रहे हैं।” उन्होंने कहा कि सरकार ने कालेधन और भ्रष्टाचार से लड़ने की बड़ी जिम्मेदारी ली है। कालेधन और भ्रष्टाचार ने हमारी राजव्यवस्था, अर्थव्यवस्था, समाज और प्रशासन को धीरे-धीरे खोखला बना दिया है।”