इजराइल में आतंकवादी हमला, आतंकियों ने सुरक्षा बलों को ट्रक से रौंदा

0
इजराइल आतंकी हमला

दिल्ली: इजराइल की राजधानी येरुसलम में आज एक ट्रक अटैक में 4 लोगों की मौत हो गई जिसमें 3 इजरायली महिला सैनिक भी शामिल है। इजराइल का कहना है कि यह एक आतंकवादी हमला है जिसे प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया है।

इजराइली पुलिस के मुताबिक यहां घूमने आया एक ग्रुप बस से उतरा। लोग घूमने-फिरने की तैयारी ही कर रहे थे कि इसी दौरान एक फिलिस्तीनी ट्रक लेकर घुस आया और कई लोगों को रौंद दिया।

इसे भी पढ़िए :  तीन युवकों ने आईएसआईएस को प्रोमोट करने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग किया: एनआईए

पुलिस ने बताया कि मरने वाले सभी लोग करीब 20 साल की उम्र के थे।

एक चश्मदीद ने बताया कि, “ट्रक ने सैनिकों के एक ग्रुप को रौंद दिया। जिसके बाद सैनिकों ने उस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसके बाद ड्राइवर ने दोबारा उन पर ट्रक चढ़ा दिया।”

इसे भी पढ़िए :  रक्षा मंत्री ने माना, उरी में सुरक्षा में हुई चूक

गवाह ने बताया, “सैनिकों ने तब तक ट्रक ड्राइवर पर गोलियां दागीं, जब तक वो खत्म नहीं हो गया।”
मीडिया रिपोर्ट में दिखाया गया है कि हमला करने वाले ड्राइवर को मार दिया गया है। फुटेज में ट्रक की विंड स्क्रीन पर गोलियों के निशान भी दिखाए गए।

इस “हमले में 15 इजरायली नागरिक घायल हुए हैं।”

इसे भी पढ़िए :  सावधान ! नए साल के मौके पर आतंकी रच रहे हैं खौफ की साजिश, निशाने पर राजधानी दिल्ली

इजरायली रेडियो ने कहा, “हमला करने वाला ड्राइवर फिलिस्तीन का था।”

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतान्यहू और डिफेंस मिनिस्टर अवीग्दर लिबरमैन येरुसलम में घटनास्थल पर पहुंचे।
आपको हम बता दें कि इजरायल में इस तरह के फिलिस्तीनी हमले अक्टूबर 2015 से जारी हैं। ये पहले के मुकाबले कम हुए हैं, लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुए हैं।