2020 तक बेकार हो जाएंगे ATM, क्रेडिट कार्ड और पीओएस मशीन

0
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा गत वर्ष 8 नवंबर को नोटबंदी के एलान के बाद देश में डिजिटल लेनदेन में काफी इजाफा देखने को मिला है। इसी बीच नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने रविवार(8 जनवरी) को कहा कि डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, एटीएम और प्वांइट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनें साल 2020 तक भारत में बेकार हो जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के बाद सोशल मीडिया पर जारी इस वीडियो को देख हिल जाएगी आम जनता! ज़रूर देखें

कांत ने कहा कि भारत में इन सभी चीजों की जरूरत नहीं रह जाएगी। भारत इस बारे में लंबी छलांग लगाएगा और हर भारतीय महज 30 सेकंड्स के भीतर अपने अंगूठे के इस्तेमाल से लेनदेन कर रहे होंगे।

इसे भी पढ़िए :  सरकार के दावों को धता बताकर बैंकों में चल रही है मनमानी, दिल्ली- NCR के बैंकों में बिना इंक लगाए ग्राहकों को बांटा जा रहा है कैश। देखिए पूरी पड़ताल COBRAPOST IN-DEPTH LIVE

उन्होंने आगे कहा कि आज देश में ज्यादातर लोग, लेनदन पूरा करने के लिए अपने अंगूठे का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में आने वाले समय में डिजिटल लेनदेन की टेक्नॉलोजी में भी विकास होने जा रहा है। उन्होंने हाल में जारी ‘भीम’ एप और ‘आधार’ के जरिये होने वाली भुगतान प्रणाली का जिक्र किया।

इसे भी पढ़िए :  जानिए इस 100 रुपये के सिक्के से जुड़ी अहम बातें