विशाल डडलानी ने मोदी पर बोला हमला, नोटबंदी फैसले को बताया मज़ाक

0
विशाल डडलानी

पीएम नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को बॉलीवुड की तरफ से काफी समर्थन मिल रहा है। आमिर खान, शाहरूख खान, करण जौहर और अजय देवगन जैसे सितारों से वाह वाही मिलने के बाद अब इसके खिलाफ म्यूजिक कंपोजर विशाल डडलानी ने मोदी पर निशाना साधा है।

विशाल ने इस पॉलिसी को ठीक तरीके से लागू नहीं किए जाने की निंदा की है, और अपने कई सारे ट्वीट्स की सीरीज में 43 वर्षीय इस कलाकार ने भाजपा सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले को एक मजाक बताया है।

इसे भी पढ़िए :  राजाजी हॉल पहुंचे पीएम मोदी, श्रद्धांजलि देते समय हुए भावुक

उन्होंने लिखा, “यदि यह सही है कि नए नोटों को जारी किए जाने से पहले 2 लाख एटीएम की पुनः जांच होगी तो यह विमुद्रीकरण प्लान महज एक मजाक है।”

उन्होंने कहा- बस यही चीज है जो लोग नहीं समझ पा रहे हैं। मैं सबसे पहला था जो पीएम मोदी के समर्थन में खड़ा हुआ था। लेकिन जिस प्लानिंग के साथ उन्होंने इसे किया है वह पूरी तरह से डिज़ास्टर है।

इसे भी पढ़िए :  30 दिसंबर तक नोटबंदी के नियमों में आएगा बड़ा बदलवा?

उन्होंने कहा- उनमें से कई ऐसे हैं जो ट्रेन की टिकट तक नहीं खरीद पा रहे हैं। उनके पास कैश नहीं है, और अगर है भी तो उनके पास 2000 के खुले नहीं हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी पर PM के फैसले को राहुल ने बताया मूर्खतापूर्ण, कहा- बता दूंगा Paytm कैसे “पे टू मोदी” होता है