पीएम नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को बॉलीवुड की तरफ से काफी समर्थन मिल रहा है। आमिर खान, शाहरूख खान, करण जौहर और अजय देवगन जैसे सितारों से वाह वाही मिलने के बाद अब इसके खिलाफ म्यूजिक कंपोजर विशाल डडलानी ने मोदी पर निशाना साधा है।
विशाल ने इस पॉलिसी को ठीक तरीके से लागू नहीं किए जाने की निंदा की है, और अपने कई सारे ट्वीट्स की सीरीज में 43 वर्षीय इस कलाकार ने भाजपा सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले को एक मजाक बताया है।
उन्होंने लिखा, “यदि यह सही है कि नए नोटों को जारी किए जाने से पहले 2 लाख एटीएम की पुनः जांच होगी तो यह विमुद्रीकरण प्लान महज एक मजाक है।”
If it’s true that 200000 ATMs will have to be recalibrated before they can dispense the new currency, this demonetisation “plan” is a JOKE!
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) November 12, 2016
उन्होंने कहा- बस यही चीज है जो लोग नहीं समझ पा रहे हैं। मैं सबसे पहला था जो पीएम मोदी के समर्थन में खड़ा हुआ था। लेकिन जिस प्लानिंग के साथ उन्होंने इसे किया है वह पूरी तरह से डिज़ास्टर है।
उन्होंने कहा- उनमें से कई ऐसे हैं जो ट्रेन की टिकट तक नहीं खरीद पा रहे हैं। उनके पास कैश नहीं है, और अगर है भी तो उनके पास 2000 के खुले नहीं हैं।
Not exactly rocket-science, you mong. A good plan would’ve been to perhaps design the new notes to fit the damned ATMs. This is just dumb! https://t.co/LxOz6yYfuF
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) November 12, 2016