सूपरहीरों के क्रेज़ को जल्द ही बढ़ाने आ रहे है बिग बी। जी हां, बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के 11 अक्टूबर को 74 जन्मदिन पर ग्राफिक इंडिया और डिसनी ने अमिताभ बच्चन की एनीमेटिड सीरीज़ अस्त्रा फोर्स का पहला लुक रिलीज किया। भूतनाथ के बाद अब बिग बी बच्चों के साथ एक सूपर हीरो के किरदार में नज़र आ रहे हैं। क्योंकि यह सुपरस्टार अमिताभ बच्चन का ही कार्टून अवतार है तो इसमें आवाज भी खुद अमिताभ ने ही दी है। उन्होने बताया कि इस सीरीज़ के 150 एपिसोड के लिए वॉइस ओवर दिया है।
गौरतब है कि ग्राफिक इंडिया और डिजनी चैनल इंडिया ने मिलकर अमिताभ बच्चन का पहला एनिमेटेड टीवी सीरीज लॉन्च किया है जिसमें वह सुपरहीरो के तौर पर नजर आएंगे। यह शो 2017 में डिजनी चैनल पर आएगा लेकिन इसकी तारीख का अभी तक खुलासा नहीं किया गय है। अमिताभ के साथ इस मौके पर ग्राफिक इंडिया के सीईओ देवरंजन भी मौजूद रहे। यह कार्यक्रम मुंबई में आयोजित किया गया। इस मौके पर अमिताभ अपने फैन्स से मिले और उनके साथ सेल्फियां भी खिंचाई।
अगली स्लाईड में वीडियो में देखें अस्त्र फोर्स का पहला लुक।