400 दीयों के बीच राजस्थानी डांस करती नजर आएंगी दीपिका पादुकोण

0
डांस

संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों को रॉयल अंदाज़ में दिखाने के लिए हमेशा जाने जाते है। अब एक ऐसी ही फिल्म लेकर एक बार फिर वह बड़े पर्दे आ रहे है। हम बात कर रहे है ‘पद्मावती’ की जिसमें एक बार फिर दर्शकों को खुबसूरत नजारा देखने को मिलेगा। इस फिल्म कि शूटिगं राजस्थान में शुरू हो गई है। जिसमें लीड रोल में नजर आएंगे। दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर जो इस फिल्म में खुबसूरत किरदार निभा रहे है।

इसे भी पढ़िए :  भंसाली के सपोर्ट में आए सुशांत सिंह राजपूत, नाम से हटाया सरनेम

फिल्म के पहले सीक्वेंस में ही भंसाली ने चित्तौड़गढ़ किले में शाही घूमर नृत्य रिक्रिएट किया है। ‘बॉलिवुडलाइफ’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस सेट को बनाने के लिए 100 से ज्यादा लोगों ने लगातार 40 दिनों तक काम किया।

इसे भी पढ़िए :  राजेश खन्ना की 'प्रॉपर्टी विवाद' पर बहस 9 अगस्त से

डांस

सेट पर दीवारों को सजाने के लिए राजस्थानी पेंटिंग्स और 400 दीयों का इस्तेमाल किया गया। इतना ही नहीं जयपुर के चरी डांसर्स (राजस्थान के फायर डांसर्स) को भी गाने में शामिल किया गया है। दीपिका पादुकोण ने भी फिल्म में अपना बेस्ट देने के लिए जी-जान लगा दिया है। उन्होंने तकरीबन डेढ़ महीने तक घूमर डांस सीखा। जिसके बाद वह इस फिल्म में 400 दीयों के बीच राजस्थानी डांस करेंगी जिसके लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की है। इस फिल्म को बेस्ट बनाने के लिए हर कोई अपना बेस्ट दे रहा है।

इसे भी पढ़िए :  सलमान कि ये बात सुनकर शर्म से लाल हो गईं दीपिका पादुकोण