भंसाली मामले में बोले गिरिराज सिंह, हिम्मत है तो पैगंबर मुहम्मद पर बनाएं फिल्म

0
गिरिराज सिंह
फाइल फोटो

संजय लीला भंसाली पर हुए हमले ने सबको हिला दिया। किसी ने इसके पक्ष में आवाज उठाई, तो किसी ने उन्हें गलत ठहराया।  केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह ने भी फिल्मकार संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती का विरोध करते हुए कहा है कि रानी पद्मावती हिन्दू थी, इसी वजह से उनके गलत चरित्र को दिखाया गया है। साथ ही कहा कि फिल्मकारों की हिम्मत पैगंबर मुहम्मद पर फिल्म बनाने की नहीं होती। उन्होंने कहा कि जो लोग भी भारतीय इतिहास के साथ ‘खिलवाड़’ करेंगे जनता को ऐसे लोगों को ‘सजा’ देनी ही चाहिए। सिंह ने यह बाते खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम से इत्र मीडिया से बातचीत में कही।

इसे भी पढ़िए :  हिरण शिकार मामले में आज जोधपुर कोर्ट में पेश होंगे सलमान खान, मुंबई से पहुंचे वकील

बिहार के नवादा से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, “दुर्भाग्य है देश का कि देश में औरंगजेब को, टीपू सुल्तान को आइकन मानने वाले लोग देश के इतिहास के साथ खिलवाड़ करते हैं। पद्मावती के चरित्र को जिस ढंग से चित्रित किया गया है, अगर वो हिन्दू ना होती तो शायद किसी की हिम्मत ना होती।” उन्होंने आगे कहा, “और जिसने भी ऐसा किया है उसने भारत के इतिहास औप मान-मर्यादा के साथ खिलवाड़ किया है। पद्मावती ने अपने आप को मिटा दिया, लेकिन मुगलों के आगे घुटने नहीं टेके। इसलिए ऐसे लोगों को निश्चित रूप से जनता को सजा देनी चाहिए।”

इसे भी पढ़िए :  सुनील के साथ झगड़े पर कपिल ने दी सफ़ाई, पढ़िए क्या कहा

गिरिराज सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, “हिन्दू देवी-देवताओं के ऊपर तो एक से एक टिप्पणी आती है। PK जैसी फिल्में बना देते हैं। किसी की हिम्मत हुई है मोहम्मद साहब के खिलाफ कोई फिल्म बना दे।” सिंह ने कहा कि यह मुद्दा जनता के सामने एक चुनौती की तरह है और जनता ही इसका फैसला करेगी।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के बाद नसबंदी कराएंगे पीएम मोदी के ये मंत्री!