नज़रबंद किए जाने के बाद हाफिज सईद ने जारी किया वीडियो, PM मोदी और ट्रंप पर बोला हमला

0
हाफिज सईद

ट्रंप प्रशासन द्वारा लगातार ले रहे फैसले से डरा पाकिस्तान ने भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई पर 2008 में आतंकी हमलों के जिम्मेदार और जमात उद दावा (जेयूडी) प्रमुख हाफिज सईद को नजरबंद कर दिया है। पाकिस्तान ने यह कदम अमेरिकी ट्रंप प्रशासन के दबाव में उठाया है। सोमवार(30 जनवरी) को पंजाब(पाक) के गृह मंत्री ने इस बात की पुष्टि की।

जमात-उद-दावा के अनुसार पंजाब सरकार के गृह विभाग ने सईद की नजरबंदी का आदेश जारी किया और लाहौर पुलिस ने चौबुरजी स्थित जमात-उद-दावा मुख्यालय पहुंचकर इस आदेश को क्रियान्वित किया। हाफिज सईद ने नजरबंद होने के बाद सोशल मीडिया पर एक विडियो भी जारी किया है। विडियो में हाफिज ने पीएम नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ डॉनल्ड ट्रंप पर भी जमकर हमला बोला है।

इसे भी पढ़िए :  जवाबी कार्रवाई से पस्त हुआ पाकिस्तान, अब कर रहा ये ‘विनती’

हाफिज ने विडियो में मोदी को बताया दुश्मन
नजरबंद होने के बाद हाफिज सईद ने विडियो जारी कर भारत सरकार और पीएम मोदी को जिम्मेदार बताते हुए कहा है कि भारत के दबाव में ही पाकिस्तान सरकार ने उसे हाउस अरेस्ट में रखा है। हाफिज ने विडियो में कहा है, ‘इस समय क्योंकि ट्रंप नया-नया अमेरिका का सदर (राष्ट्रपति) बना है और वह मोदी से गहरी दोस्ती निभाना चाहता है, इसके चलते दबाव डाला जा रहा है। हाफिज ने कहा कि उसका अमेरिका के साथ कोई झगड़ा नहीं है, बल्कि झगड़ा भारत के साथ है कश्मीर के मसले पर।’

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल ने विधानसभा सत्र में मोदी पर कसे तंज, कहा कड़क चाय पीने से अच्छा जहर खाना

विडियो में हाफिज ने कहा है, ‘जमात उद दावा से पाकिस्तान में कोई दिक्कत नहीं है। पाकिस्तान में तो जमात उत दावा यहां के लोगों की सुरक्षा करता है और उनके लिए अपनी कुर्बानी देता है।’

इसे भी पढ़िए :  भारत के बनाए सलमा डैम पर तालिबानी हमला, 10 पुलिसकर्मियों की मौत