आम आदमी पार्टी के मुख्य और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी जी को पैसा देते हैं अमीर लोग।
गुरूनानक जयंती पर छुट्टी के बाद आज देशभर के बैंक खुले हैं। सोमवार को राजकीय अवकाश होने की वजह से 18 राज्यों में सभी बैंक बंद थे। इस वजह से लाखों लोग कैश न होने की समस्या से जूझे। उन्हें अकांउट से पैसे निकालने और पुराने नोटों को बदलने का मौका नहीं मिला। सूत्रों की खबर के अनुसार दक्षिणी दिल्ली के रहने वाले अंकित गिरधर कहते हैं कि मैं साढ़े चार बजे उठकर एटीएम की लाइन में लगा रहा, लेकिन इसके बावजूद कैश नहीं मिल सका। आज हमारे पास रोजमर्रा की चीजें खरीदने के पैसे भी नहीं हैं, ऐसे में कैसे सभी बैंकों की छुट्टी को मंजूर कर दिया गया।
जनार्दन रेड्डी के घर क्यों नहीं जाती सीबीआई, केजरीवाल का विरोध करने पर विधानसभा से किया गया बाहर, हंगामें के बाद विजेंद्र गुप्ता को मार्शलों ने विधानसभा से बाहर निकाला केजरीवाल ने विधानसभा में आयकर विभाग के दस्तावेज दिखाए, नोट न होने से शादियां टूट रही हैं, मोदी सरकार को पैसा देते हैं अमीर लोग, आप कालेधन पर नहीं गरीबों पर हमला कर रहे हो, मोदी सरकार की गरीबों से दुश्मनी। बैंकों की इस छुट्टी ने जहां सरकार के प्लान में रुकावट पैदा की, वहीं बाजार में नोटों का फ्लो भी रोक दिया। दिल्ली समेत कई मेट्रो शहरों के कुछ लोग पैसों की तलाश में एटीएम की लंबी लाइनों में लगे, इसके बावजूद उन्हें पैसे न मिलने की वजह से मायूस होकर घर लौटना पड़ा।