VIDEO: नंगे हो गए डॉनल्ड ट्रंप, लोगों ने साथ ली सेल्फी

0
डॉनल्ड ट्रंप

अमेरीका में डॉनल्ड ट्रंप के नेकड स्टेचू ने दर्जनों लोगों को किया अपनी और आकर्षित। गुरूवार को अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर के यूनियन स्क्वायर के साथ साथ 5 अलग-अलग शहरों में  ट्रंप के नेकड स्टेचू दिखाई दिये। यह स्टेचू ‘इनडिकलाइन’ नाम के एक कार्यकर्ता समूह ने ट्रम्प के राष्ट्रपति पद उम्मीदवार होने के खिलाफ लगाए।

तस्वीरों में देखे ट्रंप के नेकड स्टेचू के साथ सेल्फी लेने के लिए कैसे भीड़ का जमावड़ा लगा है। हर कोई स्टेचू के साथ तस्वीर लेना चाहता है। वहीं सोशल मीडिया पर भी जमकर ये तस्वीरें शेयर की जा रही हैं।

इसे भी पढ़िए :  'रूस की सेक्स वर्कर्स दुनिया में सबसे बेहतरीन'- व्लादिमीर पुतिन