अमेरीका में डॉनल्ड ट्रंप के नेकड स्टेचू ने दर्जनों लोगों को किया अपनी और आकर्षित। गुरूवार को अमेरिका में न्यूयॉर्क शहर के यूनियन स्क्वायर के साथ साथ 5 अलग-अलग शहरों में ट्रंप के नेकड स्टेचू दिखाई दिये। यह स्टेचू ‘इनडिकलाइन’ नाम के एक कार्यकर्ता समूह ने ट्रम्प के राष्ट्रपति पद उम्मीदवार होने के खिलाफ लगाए।
Everyone wants a photo opp with the naked trump in Union square pic.twitter.com/Oz74G4ry4W
— New York City Patch (@NYC_Patch) August 18, 2016
तस्वीरों में देखे ट्रंप के नेकड स्टेचू के साथ सेल्फी लेने के लिए कैसे भीड़ का जमावड़ा लगा है। हर कोई स्टेचू के साथ तस्वीर लेना चाहता है। वहीं सोशल मीडिया पर भी जमकर ये तस्वीरें शेयर की जा रही हैं।