मैक्सिको के पटाखा बाजार में आग: 26 लोगों की मौत, 70 घायल, धुंए के गुबार में डूबा पूरा शहर

0
मैक्सिको

मैक्सिको सिटी के एक पटाखा बाजार में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया है। यहां पटाखों में आग के बाद धमाके के चलते 26 लोगों की मौत हो गई और इस हादसे में 70 लोग जख्मी हुए हैं। ब्लास्ट इतना भयानक था कि मैक्सिको की राजधानी के ऊपर धुएं का गुबार छा गया। राहत बचाव कार्य में मिलिट्री की भी मदद ली जा रही है।

राजधानी मैक्सिको सिटी से 32 किलोमीटर दूर खुली जगह पर लगने वाले सैन पाब्लिटो पटाखा बाज़ार में लगी आज में जान और माल का भारी नुकसान हुआ है। इन धमाकों की तस्वीरें स्थानीय टीवी चैनलों पर दिखाई जा रही हैं जिनमें दिखता है कि पहले एक स्टॉल में आग लगी, जिसके बाद धमाकों का सिलसिला शुरू हो गया।

इसे भी पढ़िए :  यूरोपीय यूनियन से अलग होने की राह पर ब्रिटेन,शेयर बाजार में गिरावट

स्थानीय लोगों का कहना है कि लोग नए साल के जश्न के लिए बाजार से पटाखे खरीद रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। हादसे के वक्त बाजार में काफी भीड़ थी। आगजनी कितनी भयानक थी, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दमकल विभाग को इसे नियंत्रित करने में चार घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया।

इसे भी पढ़िए :  अपने ही घर में पाकिस्तान की फजीहत, POK में सड़क पर उतरे लोगों ने लगाए आजादी के नारे

पुलिस का कहना है कि इलाज के लिए भर्ती कराए गए 70 लोगों में कई की हालत नाजुक बनी हुई है, ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका है। इसके बाद पूरे इलाक़े में धुआँ भर गया और लोग अफ़रा-तफ़री के बीच भागने लगे।

इसे भी पढ़िए :  एक मुस्लिम ने आत्मघाती हमलावर को गले लगाकर सैकड़ों जानें बचाई

आपको बता दें कि सैन पाब्लिटो बाज़ार में 2005 और 2006 में भी आग लगी थी। सितंबर 2005 में मैक्सिको के स्वतंत्रता दिवस समारोहों के ठीक पहले भी वहाँ कई धमाके हुए थे जिनमें बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे।