मोदी सरकार को महबूबा की चेतावनी, कहा- धारा 370 को कमजोर करना सबसे बड़ा राष्ट्रविरोधी कदम होगा

0
फाइल फोटो।
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए सोमवार(30 जनवरी) को कहा कि किसी के भी द्वारा राज्य को विशेष दर्जा प्रदान करने वाले अनुच्छेद 370 को कमजोर करना सबसे बड़ा राष्ट्रविरोधी कदम होगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमारी संस्कृति और राज्य के खिलाफ साजिश की जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  जल्द सलाखों में होंगे कश्मीर के गुनहगार, उपद्रव फैलाने वाले 400 नेताओं की लिस्ट तैयार

महबूबा ने कहा कि जो अनुच्छेद 370 के खिलाफ बोल रहे हैं वे नहीं जानते कि अनुच्छेद 370, जो हमारा विशेष दर्जा है, हमारे स्वरूप में है, क्योंकि इस कारण हमने दो विचारधारा (दो राष्ट्र के सिद्धांत) और धर्म को भी खारिज किया और भारत के साथ हाथ मिलाया।

इसे भी पढ़िए :  दूसरी बार पंजाब के मुख्यमंत्री बने कैप्टन अमरिंदर सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू ने भी ली शपथ

अनुच्छेद 370 पर महबूबा ने कहा कि देश के भीतर कुछ ताकतें हैं जो सोचती है कि अनुच्छेद 370 को हटाकर कश्मीर के मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा और हर चीज सुलझ जाएगी। महबूबा ने कहा कि विपक्ष के नेता उमर अब्दुल्ला भी अनुच्छेद 370 हटाने की कोशिशों पर अपनी चिंता जता रहे हैं। वह उमर की इस चिंता का सम्मान करती हैं।

इसे भी पढ़िए :  अन्ना हजारे बोले, 'भ्रष्टाचारी नेताओं को भी दी जाए फांसी की सजा'

पूरी खबर पढ़ने के लिए आगे क्लिक करें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse