RTI डालकर पीएम मोदी से पूछा – क्या आपने कभी रामलीला में काम किया है?

0
लाल किले से मोदी

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री कार्यालय से RTI के तहत इन दिनों अजीब तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं। कोई ये जानना चाह रहा है कि पीएम के किचन में सिलेंडर का खर्च क्या है, तो किसी को ये जानना है कि प्रधान मंत्री के निजी सचिव क्या अपने दोस्तों को कभी पिकनिक पर ले गए हैं?जरा आप भी देखिए कि PMO इन दिनों कैसे कैसे सवालों के क्या क्या जवाब दे रहा है?
प्रश्न- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति में आने से पहले क्या कभी रामलीला में काम किया है?
जवाब- जो जानकारी मांगी गई है वो हमारे रिकॉर्ड में उपलब्ध नहीं है।
प्रश्न- अक्टूबर 2014 से लेकर मई 2015 तक प्रधानमंत्री के रसोईघर में कितने सिलेंडरों की खपत हुई? वो किस कंपनी के थे? उन पर कितना खर्चा आया?
जवाब- प्रधानमंत्री के रसोई का खर्च उनका व्यतिगत खर्च है। सरकारी एकाउंट में उसका कोई हिसाब नहीं है।
प्रश्न- कृपया इस बात के डॉक्यूमेंट्स भेजिये जिससे ये साबित हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधान सेवक हैं।
उत्तर –  प्रधानमंत्री के आधिकारिक पद में परिवर्तन करने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है।
प्रश्न- क्या प्रधानमंत्री ने संविधान पढ़ा है ? क्या उम्मीद की जा सकती है कि प्रधानमंत्री ने संविधान पढ़ा होगा? क्या पीएमओ में कोई ऐसा है जो प्रधानमंत्री को बताए कि भारत के प्रति उनकी जिम्मेदारियां क्या क्या हैं?
उत्तर- जो सवाल पूछे गए हैं वो RTI के दायरे में नहीं आते।
प्रश्न- क्षेत्रिय और विदेशी भाषाओं में ट्वीट करने में प्रधानमंत्री की मदद कौन करता है ?
उत्तर- अपने व्यतिगत सोशल मीडिया एकाउंट को प्रधानमंत्री स्वयं मैनेज करते हैं।
प्रश्न- प्रधानमंत्री ने पिछले दस सालों में कितनी छुट्टियां ली है
उत्तर- चार्ज़ लेने के बाद प्रधानमंत्री ने अभी तक एक भी छुट्टी नहीं ली है
प्रश्न- 1977  में दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन में प्रधानमंत्री को कितने नंबर मिले थे?
उत्तर- ये रिकॉर्ड का हिस्सा नहीं है
प्रश्न- प्रधानमंत्री का मोबाइल नंबर क्या है
उत्तर- पीएमओ की तरफ़ से प्रधानमंत्री को कोई मोबाइल फोन नहीं दिया गया है

इसे भी पढ़िए :  अब हवा में भी सुरक्षा की गारंटी, मोदी ओबामा की तरह उड़ेंगे एयरफोर्स वन में