वीडियो में देखे कैसे लंबी साइकिल चलाने का शौक मार्केटिंग बिजनेस में बदल गया

0

क्यूबा के हवाना में यह आदमी 19 फीट लंबी साईकिल चलाकर बिलबोर्डस के जरिए मार्केटिंग का काम करता है। लंबी साईकिल का शौक रखने वाले felix guirola ने जब साईकिल चलाना शुरू किया तब कभी नहीं सोचा था की उसका ये शौक उसकी पहचान बन जाएगा। बड़ी बड़ी कंपनियां उसे कॉल करने लगी और अपने विज्ञापन के प्रचार के लिए उसे काम देने लगी। felix की सबसे लंबी साईकिल 26 फीट की है।

इसे भी पढ़िए :  सांप और ड्रैगन की दोस्ती: 7000 चीनियों की सुरक्षा में 15000 पाकिस्तानी जवान तैनात