पीएम मोदी से मिली महबूबा मुफ्ती, घाटी में जारी हिंसा से लेकर गठबंधन बचाने पर हुई बात

0
महबूबा मुफ्ती
Source: NBT

जम्मू कश्मीर में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मिली। BJP-PDP के रिश्तों में आई तल्खी के बीच मुफ्ती ने रिश्तों में आई खटास को दूर करने की कोशिश की तो वहीं घाटी में जारी हिंसा पर भी बात की। मोदी के बाद मुफ्ती गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात करेंगी।

बैठक के बाद मुफ्ती ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए बताया कि 

1.महबूबा ने कहा कि कश्मीर में शांति के लिए बातचीत काफी जरूरी है। पूर्व की वाजपेयी जी की सरकार में भी अलगाववादियों से बातचीत हुई थी, वाजपेयी के समय वाली ही नीति अपनानी होगी। तभी कुछ हल निकल पाएगा।

इसे भी पढ़िए :  सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को नहीं दी जमानत, इलाज के लिए हवाई जहाज से एम्स लाने के आदेश

2. महबूबा ने कहा कि कश्मीर को लेकर अटल बिहारी वाजपेयी की नीति से पीएम मोदी भी सहमत हैं, लेकिन नीति को लागू करने के लिए अच्छा माहौल बनाना जरूरी।

3. महबूबा ने कहा कि सिंधु जल समझौते से कश्मीर को काफी नुकसान होगा। पीएम ने कहा कि इस तरह हल निकाला जाएगा कि कश्मीर को नुकसान से बचाया जाए।

इसे भी पढ़िए :  यदि इन शर्तों को पूरा नहीं किया है तो बंद हो सकता है आपका बैंक अकाउंट

4. महबूबा ने कहा कि पीएम ने कहा कि किस तरह मिल-जुल के ऐसा माहौल बनाया जाए कि बातचीत और विकास हो सके।

5. महबूबा बोलीं कि मंगलवार को सुरक्षा के मुद्दे पर भी बैठक होगी, इस बैठक में पत्थरबाजी पर चर्चा होगी।

6. महबूबा ने कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक के जरिये लोगों को भड़काया जा रहा है, इस मुद्दे पर भी बातचीत होगी।

7. महबूबा मुफ्ती ने पत्थरबाजों के बारे में कहा कि उनमें से कुछ लड़के ऐसे हैं कि जो कि नाराज हैं, और कई लड़कों को भड़काया जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  कश्मीर में नया संकट: आतंकी संगठन 'लश्कर-ए- तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन' ने हाथ मिलाया

8. राज्य में राज्यपाल शासन पर महबूबा बोलीं कि इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को फैसला लेना है।

9. बीजेपी-पीडीपी के गठबंधन पर महबूबा बोलीं कि गठबंधन में जो दूरियां हैं, उसे मिलबैठ कर दूर किया जाएगा।

10. महबूबा मुफ्ती ने बताया कि राज्य में गठबंधन और राज्य के हालात को लेकर बातचीत हुई। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मैंने पीएम मोदी से कहा कि किसी न किसी लेवल पर बातचीत जरूरी है।