खराब खाने की शिकायत वाले वीडियो को लेकर चर्चा में आये जवान तेजबहादुर यादव को BSF ने बर्खास्त कर दिया है। अब यादव का कहना है कि वो इस मामले को लेकर सरकार से अपील करेंगे और अगर सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी तो वह कोर्ट जायेंगे। इतना ही नहीं तेज बहादुर अपने इंसाफ की लड़ाई एकदम फिल्म ‘रूस्तम’ को अक्षय कुमार की तरह लड़ेंगे यानि कि तेजबहादुर कोर्ट में वर्दी पहनकर ही अपने इंसाफ की लड़ाई लड़ेंगे।
तेजबहादुर बोले कि वह अपनी सैलरी में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं चाहते हैं, बल्कि वह चाहते हैं कि बस जवानों को अच्छा खाना मिले और समय पर छुट्टियां मिलती रहे। उन्होंने कहा कि वह कोशिश करेंग कि इस मसले पर प्रधानमंत्री मोदी से मिलूं।
तेजबहादुर बोले कि पहले मुझे पेंशन और रिटायरमेंट के कागजात तैयार करने को कहा गया, लेकिन बाद में सीधा बर्खास्त कर दिया गया। अब मुझे किसी भी प्रकार की पेंशन या रिटायरमेंट का फायदा नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेरे साथ सही तरीके से ट्रायल नहीं किया गया है, मैं अपने साथी को गवाह के तौर पर पेश करना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं हो सका। तेजबहादुर बोले कि मेरे वीडियो डालने के बाद खाने में लगभग 70 प्रतिशत तक सुधार आ चुका है। मुझे लगा कि वे लोग मुझे मार देंगे, लेकिन मीडिया ने मेरी जान बचाई।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर
































































