‘रूस्तम’ के स्टाइल में तेजबहादुर लड़ेंगे इंसाफ की लड़ाई, वर्दी पहनकर जायेंगे कोर्ट

0
तेजबहाबुर
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

खराब खाने की शिकायत वाले वीडियो को लेकर चर्चा में आये जवान तेजबहादुर यादव को BSF ने बर्खास्त कर दिया है। अब यादव का कहना है कि वो इस मामले को लेकर सरकार से अपील करेंगे और अगर सरकार ने उनकी बात नहीं सुनी तो वह कोर्ट जायेंगे। इतना ही नहीं तेज बहादुर अपने इंसाफ की लड़ाई एकदम फिल्म ‘रूस्तम’ को अक्षय कुमार की तरह लड़ेंगे यानि कि तेजबहादुर कोर्ट में वर्दी पहनकर ही अपने इंसाफ की लड़ाई लड़ेंगे।

इसे भी पढ़िए :  खुलासा: जाकिर नाइक की फाउंडेशन से कांग्रेस को मिले थे 50 लाख रुपये, कांग्रेस ने भी की पुष्टि

 

तेजबहादुर बोले कि वह अपनी सैलरी में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं चाहते हैं, बल्कि वह चाहते हैं कि बस जवानों को अच्छा खाना मिले और समय पर छुट्टियां मिलती रहे। उन्होंने कहा कि वह कोशिश करेंग कि इस मसले पर प्रधानमंत्री मोदी से मिलूं।
तेजबहादुर बोले कि पहले मुझे पेंशन और रिटायरमेंट के कागजात तैयार करने को कहा गया, लेकिन बाद में सीधा बर्खास्त कर दिया गया। अब मुझे किसी भी प्रकार की पेंशन या रिटायरमेंट का फायदा नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि मेरे साथ सही तरीके से ट्रायल नहीं किया गया है, मैं अपने साथी को गवाह के तौर पर पेश करना चाहता था लेकिन ऐसा नहीं हो सका। तेजबहादुर बोले कि मेरे वीडियो डालने के बाद खाने में लगभग 70 प्रतिशत तक सुधार आ चुका है। मुझे लगा कि वे लोग मुझे मार देंगे, लेकिन मीडिया ने मेरी जान बचाई।

इसे भी पढ़िए :  शरद यादव ने आतंकियों से की आरएसएस की तुलना

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse