आपको याद होगा कुछ दिन पहले बीएसएफ के एक जवान ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर खाने की शिकायत की थी। जिस पर सरकार के एक सोर्स का कहना है कि जवान के ये सभी आरोप आधारहीन हैं। साथ ही उन्होने जवान के सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में पाकिस्तानी दोस्त होने की भी बात कही है जिसकी जांच की जा रही है।
बीएसएफ की जांच टीम ने तेज बहादुर के विडियो पोस्ट करने के बाद उसका पूरा अकाउंट खंगाला। इसमें उन्हें जानकारी मिली कि उसके 17 फीसदी फ्रेंड पाकिस्तानी हैं। उसके पेज पर पाकिस्तान से कई पोस्ट हुई हैं। इसके साथ ही इसमें प्रयोग किए गए हैशटैग भी सवालों के घेरे में हैं। बताया जा रहा है कि तेज बहादुर के नाम से फेसबुक पर 40 अकाउंट हैं। इनमें से 39 अकाउंट फर्जी हैं। जांच एजेंसियां इस पर नजर बनाए हुए हैं। तेजबहादुर के फेसबुक पर 3000 से ज्यादा फ्रेंड हैं। सूत्र बताते हैं कि इनमें से कई फ्रेंड कनाडा, तंजानिया जैसे देशों में हैं। पाकिस्तान मूल के लोग तेज बहादुर के विडियोज #near_mutiny_in_Indian_Army हैशटैग से शेयर कर रहे हैं।
अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश