ताजा खबर: पिस्टल के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचा संगीत सोम का भाई, पुलिस ने लिया हिरासत में

0
बीजेपी विधायक संगीत सोम की तस्वीर
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज वोटिंग जारी है। सुबह सात बजे से मतदान का सिलसिला शुरू हो गया था। हालांकि मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा दुरुस्त है लेकिन इसी बीच खबर है कि मेरठ की सरधना सीट से विधायक और बीजेपी उम्मीदवार संगीतसोम का भाई मतदान केन्द्र पर पिस्टल के साथ जा पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

इसे भी पढ़िए :  यहां टी-शर्ट न पहनना, वरना पुलिस पकड़ लेगी!

एनडीटीवी की खबर के मुताबिक संगीत सोम के भाई का नाम गगन सोम बताया जा रहा है। वह मिलिट्री से रिटायर हुए हैं और उनके पास अपनी लाइसेंसी पिस्टल थी जिसे लेकर वह पोलिंग बूथ में पहुंच गए। उनके कमर में पिस्टल बंधी हुई थी। पुलिस के मुताबिक, करीब 9.00 बजे सरधना सीट के एक मतदान केन्द्र पर पुलिस ने गगन को रोककर उनकी तलाशी ली, जिसमें उन्हें गगन के पास एक पिस्तौल मिली। पुलिस ने बिना देर किए उसे हिरासत में ले लिया। उधर, सरधना से प्रत्याशी संगीत सोम ने वोट डालने के बाद कहा कि यूपी में उनकी सरकार बनने जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  मालेगांव ब्लास्ट मामले में आज साध्वी प्रज्ञा को मिलेगी ज़मानत!

गौरतलब है कि आचार संहिता लागू होते ही लाइसेंसी हथियारों को पुलिस के पास जमा कराना होता है। चुनाव के दौरान विशेष परिस्थितियों में ही हथियार रखने की इजाजत मिलती है। अगर पुलिस उन्हें गिरफ्तारी करती है संगीत सोम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पुलिस गगन सोम को मौके से लेकर चली गई है। इस बारे में अभी तक कोई केस दर्ज नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़िए :  दुनिया के सबसे बड़े वॉटर स्लाइड में अमेरिकी सांसद के बेटे की मौत

अगले स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse