यूपी में मतदान ने पकड़ी रफ्तार, दोपहर एक बजे तक 40 फीसदी से ऊपर वोटिंग, पढ़ें-कहां कितना मतदान

0
मतदान

यूपी में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है, 15 जिलों की 73 सीटों पर मतदान 11 बजे तक औसत से कम रहा लेकिन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है।

इसे भी पढ़िए :  बहुजन विकास पार्टी ने 'गधे' को बनाया सीएम पद का उम्मीदवार

पढ़िए – 1 बजे तक कहां कितनी वोटिंग

यूपी चुनाव के ताजा अपडेट-

-शामली में दोपहर 1 बजे तक करीब 40% वोटिंग

इसे भी पढ़िए :  योगी आदित्यनाथ की पार्टी हिंदु युवा वाहिनी में दोफाड़ के आसार, नुकसान बीजेपी को होगा, जानिए कैसे

-मुजफ्फरनगर में 42% वोटिंग

-एटा जनपद की 4 विधानसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 42.59% मतदान हुआ
-अलीगंज: 46.67%
-एटा: 43.03%
-मारहरा: 39.00%
-जलेसर: 41.67%

इसे भी पढ़िए :  अवैध कब्जे व बेईमानी नहीं रुकी तो छोड़ दूंगा मंत्री पद: शिवपाल

-फ़िरोज़ाबाद जिले में दोपहर 1 बजे मतदान का प्रतिशत कुल 41.8% दर्ज किया गया.
-फ़िरोज़ाबाद-37%
-शिकोहाबाद-42%
-जसराना-46%
-टूंडला-45%
-सिरसागंज-39%