हारने के बाद मुसलमानों और दलितों को गद्दार बताने लगीं मायावती- सिद्दीकी

0
मायावती
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

लखनऊ : बीएसपी से निकाले गए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि उनपर झूठे आरोप लगाकर उन्हें पार्टी से बाहर किया गया है। साथ ही उन्होंने दावा किया, ‘मायावती ने चुनाव में हार मिलने के बाद मुसलमानों के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। मायावती ने मुसलमानों को गद्दार तक कहा।’ गुरुवार को यहां आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्दीकी ने मायावती पर बड़ा हमला बोलते हुए कई ऑडियो टेप भी सुनाए। सिद्दीकी ने साथ ही दावा किया कि उनके पास मायावती के करीब 150 टेप हैं।

सिद्दीकी ने कहा, ‘चुनाव के बाद मायावती ने मुझे दिल्ली बुलाया। मेरे साथ बेटा अफजल भी था। उन्होंने पहला सवाल किया कि मुसलमानों ने बीएसपी को वोट क्यों नहीं दिया? मैंने कहा कि बहनजी ऐसा नहीं है। मुसलमानों ने बीएसपी को वोट दिया। असलियत यह है कि जब तक कांग्रेस और एसपी का गठबंधन नहीं हुआ था, तब तक मुसलमान हमारे साथ ज्यादा संख्या में थे। जैसे ही गठबंधन हो गया मुसलमान कन्फ्यूज होकर बंट गए। हमें भी उनका वोट मिला, लेकिन पहले जितनी संख्या में थे, उतना वोट नहीं मिला। इस पर मायावती ने कहा कि मैं आपकी बात से सहमत नहीं हूं।’

इसे भी पढ़िए :  डिंपल के बाद पीएम पर बरसे अखिलेश, कहा- बहुत हुई आपके 'मन की बात', कब करोगे काम की बात?

नसीमुद्दीन ने कहा, ‘एक दिन मुझे बुलाया और कहा कि पार्टी को पैसे की जरूरत है 50 करोड़ चाहिए। मैंने कहा कि मेरे पास इतना पैसा कहा हैं तो उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी बेच दो। मैंने कहा कि आपको कैश चाहिए इतना पैसा नोटबंदी के बाद कैश में नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि बीवी बच्चे तभी पूछेंगे जब आप आगे बढ़ेंगे उनके नाम की प्रॉपर्टी बेच दो।’

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की जांच कराएंगे सीएम योगी, 45 दिनों में मांगी रिपोर्ट

नसीमुद्दीन ने दावा किया कि मैंने रिश्तेदारों, पार्टी के कुछ लोगों से मदद मांगी और कहा कि मेरी प्रॉपर्टी बेचवा दो। कुछ पैसा जुटा कर फोन किया तो कहा कि पूरे पैसे चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मायावती का फोन आता रहा पैसा मांगती रहीं। कहा कि पूरे प्रदेश से सदयस्ता की किताब अपने पैसे से लाओ। प्रत्यशियों से बचे पैसे लाओ। तभी मुझे अंदाजा हो गया था कि मुझे पार्टी से निकाला जाएगा।’ उन्होंने अपना दर्द व्यक्त करते हुए कहा कि जिस पार्टी के लिए मैंने अपनी बेटी कुर्बान कर दी वह कैसे छोड़ कर चला जाता।

इसे भी पढ़िए :  यूपी की सरकारी वेबसाइट से हटा अखिलेश का फोटो, 10 बड़ी परियोजनाओं को बंद करने की तैयारी

बीएसपी के पूर्व नेता ने कहा, ‘मायावती मुसलमानों को उल्टा-सीधा बोलने लगीं और कहा कि मुसलमान गद्दार हैं। मायावती ने कहा कि दाढ़ी वाले कुत्ते मेरे पास आया करते थे।’ सिद्दीकी ने आगे कहा, ‘जब मैंने विरोध जताया तो उन्होंने आवाज नीची कर ली और कहा कि पिछड़ी और अगड़ी जाति के लोगों ने भी हमें वोट नहीं दिया। जब मैंने कहा कि किसी ने हमें वोट नहीं दिया तो इस पर हम क्या कर सकते हैं। इसके बाद वह पिछड़ी जाति के लोगों को भी भला-बुरा कहने लगीं।’

अगले पेज पर पढ़िए – ‘मायावती ने कांशीराम को भी अपमानित किया’

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse