सोमवार को मेरठ के कपड़ा कारोबारी का शव मुंबई में मौत के 33 दिन बाद मेरठ की कब्र से निकाला गया। कारोबारी की पत्नी ने हत्या की आशंका जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर शव को कब्र से निकालने की कार्रवाई हुई।
कपड़ा कारोबारी इसरार कुरैशी कई साल से मेरठ के लालकुर्ती में अपने एक भाई के साथ मुंबई में रहते थे । तीन साल पहले उसने दुसरे समुदाय की लड़की से शादी कर ली थी। बताया जा रहा है कि 27 मार्च को इसरार कुरैशी की बीमारी के कारण मौत हो गई । जिसके बाद 28 मार्च को उसके भाइयों ने शव को मुंबई से मेरठ लाकर मोहनपुरी के शाह बिलायत कब्रिस्तान में दफना दिया। इसरार की पत्नी ने आरोप लगाया कि उसके पति की हत्या उसके ही भाइयों ने संपत्ति विवाद में जहर देकर की है।
पत्नी के कहने पर महाराष्ट्र के ठाणे के थाने में हत्या की एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। और कोर्ट ने भी शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमॉर्टम कराने के आदेश दिए थे। एसएसपी ने कहा की रिपोर्ट बाद ही जांच की दिशा तय होगी।