गुजरात के पाटिदार नेता हार्दिक पटेल ने गुरुवार को लखनऊ में रैली की और प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाने साधे। उत्तर प्रदेश में कुर्मी जाति पटेल कही जाती है और इसी जाति को बीजेपी के पास जाने से रोकने के लिए अब हार्दिक पटेल ने भी अपना दांव चलना शुरू कर दिया है। हार्दिक पटेल ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी ने कुर्मियों को गुमराह किया है। चुनाव के पहले एक जाति विशेष के लिए रैली करने आए हार्दिक पटेल की इस सभा को चुनाव में बीजेपी के विरोध से जोड़कर देखा जा रहा है।
‘कुर्मी समाज और किसानों को हिदायत’
हार्दिक पटेल ने इस सभा में कुर्मी मुख्यसमंत्री का मुद्दा भी उठा दिया। हार्दिक ने कहा ‘यूपी में सभी नेताओं ने अपनी सरकार जाति के बल पर बनाई है तो हम कुर्मी समाज क्यों नहीं अपनी सरकार बना सकते, जबकि हमारी संख्या 27 करोड़ के लगभग है।’ हालांकि कुर्मी और पटेलों की बात करते हार्दिक किसान की बात भी बीच बीच में लाते रहे। हार्दिक ने कहा, ‘किसानों के हित के बात करने आया और आज किसान एकजूट हुए है।’
अगले स्लाइड में देखिए- हार्दिक पटेल ने किस-किस मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरा