मोदी कैबिनेट का विस्तार आज, 11 बजे शपथ लेंगे मोदी के मंत्री

0

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों पर नजर रखते हुए आज मोदी मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार हो रहा है। मोदी सरकार के इस विस्तार में अपने सहयोगी दलों को खुश कर सकती है। उम्मीद है कि मंत्रिमंडल में एनडीए के छोटे और क्षेत्रीय दलों को भी जगह मिल सकती है। अपना दल की अनुप्रिया पटेल,आरपीआई के रामदास अठावले के सहारनपुर से बीजेपी सांसद राघव लखनपाल, राजस्थान से अर्जुन मेघवाल, गुजरात से पुरुषोत्तम रुपाला, दार्जिलिंग से सांसद एसएस अहलूवालिया और उत्तराखंड से अजय टम्टा को मंत्रिपद मिल सकता है। इसके अलावा महेंद्रनाथ पांडे और एमजे अकबर का नाम भी चर्चा में है। रामचंद्र कठेरिया और निहालचंद मेघवाल की छुट्टी होगी और इन्हें वापस संगठन में लाया जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  ओवैसी बोले, राजनीतिक फायदे के लिए पीएम मोदी उठा रहे हैं तीन-तलाक का मुद्दा