कुछ दिन पहले बीजेपी नेता हुकुम सिंह उत्तर प्रदेश के कैराना से हिंदुओं के कथित पलायन के मुद्दे पर अपना बयान देकर विवादों में घिर गए थे लेकिन अब उनके सुर बदलते नज़र आ रहे हैं।
शनिवार को हिंदुओं के कथित पलायन के अपने ही बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यहां(कैराना) मुद्दा हिंदू-मुसलमान का है ही नहीं, बल्कि कानून व्यवस्था है। सिंह ने कहा कि उन्होंने कभी ऐसा नहीं कहा कि पलायन किसी वर्ग विशेष की वजह से हुआ। गौरतलब है कि हुकुम सिंह अभी कुछ महीने पहले ही तीन सौ हिंदुओं के नाम की सूची लिए घूम-घूमकर कह रहे थे कि मुसलमानों की वजह से कैराना से इन परिवारों ने पलायन किया है।
कैराना से बीजेपी सांसद ने कहा कि बढ़ते अपराध के चलते कैराना से पलायन हुआ और उसके लिए यूपी की सपा सरकार जिम्मेदार है, क्योंकि अखिलेश सरकार अपराधियों को रोक पाने में नाकाम रही। सिंह ने कहा कि कैराना में कोई दिक्कत नहीं है, यहां हिंदू-मुस्लिम मिलकर वोट डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पलायन कोई संप्रदायिक मुद्दा नहीं है, यह कानून व्यवस्था से जुड़ा मामला है।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर