कलयुगी बेटे की करतूत: 70 साल की मां को बेरहमी से पीटकर किया लहू-लुहान, दिल थामकर देखें वीडियो

0
कलयुगी

दिल्ली के एक कलयुगी बेटे ने अपनी 70 साल की बुजुर्ग मां को इस तरह पीटा कि ये वीडियो देखकर आप भी रो पड़ेंगे। इसलिए एहम आपको निवेदन करते हैं कि इन विचलित कर देने वाली तस्वीरों को दिल थामकर देखें। क्योंकि इस वीडियो को देखने के बाद ना सिर्फ रिश्तों की मान-मर्यादाओं से आपका भरोसा उठ जाएगा। बल्कि कलयुग की इस सबसे विभत्स तस्वीर को देखकर बेटे की बेरहमी का भी अंदाजा लग जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  गुजरात में दलित गर्भवती महिला की पिटाई, पढ़िये क्यों

मामला दरअसल दिल्ली के शहादरा का है जहां पर एक कलयुगी बेटे ने अपनी 70 साल की माँ को इस बेरहमी से पीटा की माँ बिचारी खून से लथपथ हो गई। इस दरिंदे बेटे ने अपनी को मारा ही नही उसकी हत्या करने की भी कोशिश की थी। यह मामला तब दुनिया के सामने आया जब मानवाधिकार कार्यकर्ता कुंदन श्रीवास्तव ने लोगो बताया। इस महिला के बेटे नाम नंदकिशोर है और उसने अपनी माँ को बुरी तरह मारा था।

इसे भी पढ़िए :  अरुणाचल के छात्र से बेंगलुरु में दरिंदगी, मकान मालिक ने की मारपीट और चटवाए जूते

इस दरिंदे बेटे ने जिस तरह से अपनी माँ को मारा उसके बारें सुनकर आपका भी कलेजा थर्रा जाएगा। पहले तो उसने अपनी माँ को घर में पीटा उसके बाद दो मंजिला मकान से उसे निचे फेंक दिया। यह कलयुगी बेटा इतना क्रूर और अंधा हो गया है कि वो अपनी मां की रोज पिटाई करता था। अगर आपकों इन बातों पर विश्वास नहीं हो रहा है, तो ज़रा गौर से इस वीडियो को देखिये…

इसे भी पढ़िए :  कई दिनों से बाढ़ की कहर झेल रहे मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र बनारस की ली सूध, बचाव कार्य के लिए सांसद को काम पर लगाया