हिंदू देवी-देवताओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी, पकड़ने के लिए फ़ेसबुक के दफ़्तर तक पहुंच गई पुलिस, आरोपी का नाम जब्बार

0
हिंदू देवी-देवताओं

बेंगलुरु : कर्नाटक पुलिस ने फ़ेसबुक के मुंबई स्थित दफ़्तर की तलाशी ली है। पुलिस ने मैंगलुरु के एक संदिग्ध द्वारा हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने के मामले में उसकी प्रोफाइल की जानकारी मांगी थी, जिसे फेसबुक ने साझा करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध की प्रोफाइल से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए फेसबुक के दफ्तर की छानबीन की। मैंगलुरु पुलिस ने आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले संदिग्ध को अरेस्ट कर लिया है और फेसबुक के खिलाफ असहयोग करने पर केस दर्ज किया है।

इसे भी पढ़िए :  गए थे नौकरी मांगने, कर लिए गए किडनैप, 8 करोड़ की ठगी भी हुई

मैंगलुरु पुलिस के सूत्रों ने बताया कि फेसबुक के बांद्रा-कुर्ला स्थित कॉम्पलेक्स में गुरुवार को दोपहर 2 बजे के बाद से सर्च अभियान चलाया गया। आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले संदिग्ध जब्बार उर्फ कुद्रोली के बारे में जानकारी देने से इनकार करने पर मैंगलुरु की कोर्ट ने पुलिस को फेसबुक के खिलाफ जांच करने का आदेश दिया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस सर्चिंग के बाद फेसबुक के प्रतिनिधियों ने भरोसा जताया है कि उन्हें संदिग्ध के प्रोफाइल से संबंधित सारी जानकारियां 48 घंटे के भीतर मुहैया करा दी जाएंगी।

इसे भी पढ़िए :  सपा के सियासी दांव: रामगोपाल की घर वापसी, 6 साल के लिए हुए थे पार्टी से निष्कासित

हालांकि फेसबुक के अधिकारियों ने इस मामले पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया है। एक जांच अधिकारी ने बताया, ‘कुछ देवियों के बारे में जब्बार ने बेहद आपत्तिजनक कॉन्टेंट पोस्ट किया था। इसे सोशल मीडिया और वॉट्सऐप पर काफी शेयर किया जा रहा था। इसके चलते मैंगलुरु में सांप्रदायिक तनाव फैलने की आशंका थी। इसके बाद पुलिस ने जब्बार के प्रोफाइल की जांच पड़ताल करनी शुरू की।’

इसे भी पढ़िए :  RTI एक्टिविस्ट की गोली मार कर हत्या, जानिए RTI डाल कर क्या पूछा था

मैंगलुरु ने पुलिस ने संदिग्ध आरोपी के खिलाफ दो समुदायों के बीत तनाव फैलाने की कोशिश में धारा 153A के तहत केस दर्ज कर लिया है। इसके अलावा किसी समुदाय की भावनाएं आहत करने के आरोप में 295 A के तहत मामला दर्ज किया गया है।