यूपी चुनाव 2017: बदायूं में बोले पीएम मोदी, ‘अखिलेश करते हैं मेरे भाषण की नकल’

0
मोदी
फाइल फोटो
Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse

पहले चरण के मतदान के दौरान ही उत्तर प्रदेश के बदायूं में पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने जिले के विकास को लेकर टिप्पणी की। पीएम ने कहा कि देश के 100 पिछड़े जिलों में बदायूं शामिल है। यहां भी उनके निशाने पर राज्य की समाजवादी पार्टी सरकार और गठबंधन के बाद साथ नजर आ रहे सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी रहे। मोदी ने अखिलेश को निशाने पर लेते हुए कहा कि आपका काम नहीं, कारनामे बोलते हैं। वहीं, बदायूं को देश के 100 सबसे पिछड़े जिलों में शामिल होने की बात कहते हुए दावा किया कि एसपी का स्थानीय सांसद और विधायक होते हुए केंद्र ने बदायूं के 500 गांवों में बिजली पहुंचाई। मोदी ने अखिलेश के भाई पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। साथ ही सीबीआई के शिकंजे में फंसे यादव सिंह का मामला भी उठाया।

इसे भी पढ़िए :  दिग्विजय सिंह का पीएम पर तंज, कहा- 'मोदी जी, आप बिल्कुल गधे के माफिक काम कर रहे हैं'

 

एमएलसी चुनावों के नतीजों का भी जिक्र कर दिया

पीएम मोदी ने आज आए एमएलसी चुनावों के नतीजों का भी जिक्र कर दिया। उन्होंने कहा कि “आज उत्तर प्रदेश के एमएलसी चुनावों के नतीजे आए हैं। तीनों की तीनों सीटें भारतीय जनता पार्टी ने जीत ली हैं।” प्रधानमंत्री ने कहा कि “उत्तर प्रदेश की जनता ने संकेत दे दिए हैं कि हवा किस ओर चल रही है।”

इसे भी पढ़िए :  राम रहीम के समर्थक ने अंबाला की जेल में की खुदकुशी

 

समर्थकों की वजह से मैदान ही छोटे पड़ जा रहे हैं : मोदी

इसके साथ ही अपने संबोधन की शुरूआत में पीएम मोदी ने भीड़ का अभिवादन किया। रैली स्थल पर भीड़ से उत्साहित दिखे पीएम मोदी ने कहा कि समर्थकों की वजह से मैदान ही छोटे पड़ जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग बैठे हैं वो बैठे रहें और जो लोग खड़े हैं वो खड़े रहें।

इसे भी पढ़िए :  मिलिए छोले-कुलचे बेचने वाली करोड़पति महिला से, इनके पास है 3 करोड़ का बंगला

 

अगली स्लाइड में पढ़ें खबर का बाकी अंश

Prev1 of 3
Use your ← → (arrow) keys to browse