साथ ही पीएम मोदी ने बदायूं को उलाहना भी दे डाला
हालांकि, इसके साथ ही पीएम मोदी ने बदायूं को उलाहना भी दे डाला। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुवानों में यहां के लोगों ने उनका सांसद नहीं चुना। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। पीएम ने कहा कि “बदायूं मेरा है और मेरा रहेगा।”
अखिलेश का काम नहीं कारनामा बोलता है : मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने बदायूं के 500 गांवों में बिजली पहुंचाई। उन्होंने सीएम अखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि ‘अखिलेश का काम नहीं कारनामा बोलता है।’ साथ ही उन्होंने सपा एमएलए के उस बयान का भी जिक्र किया जिसमें विधायक ने अपने ही सांसद पर आरोप लगया था। (आबिद रजा ने धर्मेंद्र यादव पर आरोप लगाए थे)
मोदी ने कहा कि मायावती-अखिलेश मिले हुए हैं
पीएम मोदी ने मायावती और अखिलेश पर एक साथ हमला किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मायावती और अखिलेश आपस में मिले हुए हैं। जबकि, इससे पहले कई दफा अखिलेश यादव यह आरोप लगा चुके हैं कि मोदी और मायावती मिले हुए हैं। पीएम ने कहा कि उनकी सरकार गरीबों के लिए है। उन्हें किसानों का कल्याण करने का मौका मिला है।
अपनी स्टाइल कॉपी करने का किया जिक्र
पीएम ने इस दौरान अपनी खास स्टाइल को कॉपी करने का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आजकल कुछ नेता उनकी सवाल पूछकर भाषण देने वाला तरीका अपना रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इसमें कोई खराबी नहीं, लेकिन यह मालूम होना चाहिए कि कब और कहा सवाल पूछना है।
क्लिक कर देखें बदायूं में पीएम मोदी की रैली का वीडियो