पन्नीरसेल्वम को मिला मंत्री समते तीन बड़े नेताओं का समर्थन, शशिकला ने राज्यपाल से मांगा समय

0
पन्नीरसेल्वम
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

तमिलनाडू में AIADMK में चल रही लड़ाई में बाजी मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के खेमे में आती नजर आ रही है। इसकी वजह ये है कि प्रदेश के स्कूली शिक्षा मंत्री के पंडियाराजन, नमक्कल सांसद पीआर सुंदरम और कृष्णागिरी के सांसद अशोक कुमार खुलकर उनके समर्थन में आ गए।

 

 

अगर बात करें समर्थन की तो पंडियाराजन पहले कैबिनेट मंत्री हैं जिन्होंने पन्नीरसेल्वम खेमे का रुख किया है। ये तीनों नेता मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और पन्नीरसेल्वम से मुलाकात कर उनके प्रति अपना समर्थन जाहिर किया। इस बीच पार्टी महासचिव शशिकला ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा है।

इसे भी पढ़िए :  एक तरफा प्यार में सनकी प्रेमी ने ली युवती की जान

 
सीएम से मुलाकात करने वाले नेताओं ने दावा किया कि महाबलीपुरम के रिजॉर्ट में ठहरे कई विधायक पार्टी की महासचिव वीके शशिकला का खेमा छोड़कर, मुख्यमंत्री का दामन थामना चाहते हैं। इसके पहले शनिवार सुबह पंडियाराजन ने ट्वीट करके अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से राय मांगी, जिसके बाद कई लोगों ने उनसे पन्नीरसेल्वम गुट की तरफ जाने का आग्रह किया। इसके बाद ही वह मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे। मुलाकात के बाद सीएम पन्नीरसेल्वम ने कहा, “अम्मा (जयललिता) की आत्मा हमारा मार्गदर्शन कर रही है, सत्य की जीत होगी। मुझे भरोसा है कि जिन लोगों को तमिलनाडु की चिंता है, वे हमारे साथ आएंगे।”

इसे भी पढ़िए :  काशी में छाई चाचा-भतीजे की लड़ाई, सपा के पोस्टरों से नदारद दिखे शिवपाल

 

अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse