कोर्ट की तरफ से आदेश मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस उस लग्जरी रिजॉर्ट पर पहुंची, जहां AIADMK 120 विधायकों को ठहराया गया है। खबर है कि पुलिस और रेवेन्यू अफसरों की एक टीम ने शनिवार को सुबह रिजोर्ट पहुंचकर विधायकों से पूछताछ की। पन्नीरसेल्वम ग्रुप है कि शशिकला खेमे ने इन विधायकों को जबरन रोक रखा है और इनके सहारे अपना बहुमत साबित करना चाहते हैं।
महाबलीपुरम के नजदीक स्थित इस रिजॉर्ट पर पहुंचने वाली टीम की अगुआई अडशिनल डिप्टी सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस तमिलसेल्वन और डिस्ट्रिक्ट रेवेन्यू ऑफिसर रामाचंद्रन कर रहे थे। यह टीम सुबह करीब साढ़े 6 बजे वहां पहुंची। टीम के सदस्यों ने हर विधायक से अलग-अलग मुलाकात करके पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक, अफसरों ने विधायकों से पूछा कि क्या उन्हें वहां जबरन रोककर रखा गया है या वे अपनी मर्जी से वहां रह रहे हैं? अधिकारियों ने विधायकों से कहा कि वे अपने जवाब लिखित में दें।
ये विधायक बुधवार शाम पार्टी जनरल सेक्रटरी वीके शशिकला की ओर से बुलाई गई एक मीटिंग में शामिल होने के बाद से इस रिजॉर्ट पर रह रहे हैं। शशिकला को सीएम बनाने के लिए विधायक दल का नेता चुना गया था। विधायकों को लग्जरी बसों में इस रिजॉर्ट पर पहुंचाया गया था। इससे एक दिन पहले ही पन्नीरसेल्वम ने आरोप लगाया था कि शशिकला ने उनपर दबाव बनाकर जबरन इस्तीफा दिलवाया था।
अगली स्लाइड में पढ़ें बाकी की खबर