तमिलनाडु: पन्नीरसेल्वम के आरोप और कोर्ट के आदेश के बाद विधायकों से मिलने रिजॉर्ट पहुंची पुलिस

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

बता दें कि पन्नीरसेल्वम खेमे के आरोप लगाने के बाद हाई कोर्ट ने भी राज्य की पुलिस से विधायकों को बंधक बनाए जाने के आरोपों की जांच करने के लिए कहा थ। गुरुवार शाम गवर्नर से मिले पन्नीरसेल्वम ने भी विधायकों को अगवा किए जाने का आरोप लगाया था। विधायकों के पहुंचने के बाद से ही शशिकला समर्थक रिजॉर्ट के बाहर पूरी मुस्तैदी से जमा थे।

इसे भी पढ़िए :  वक्फ बोर्ड भर्ती घोटाला: CBI ने 'आप' विधायक के खिलाफ दर्ज की रिपोर्ट, CM की भूमिका पर भी शक!

 

 

उन्होंने वहां आने वाले पत्रकारों और अन्य लोगों को अंदर घुसने नहीं दिया। यहां उनकी झड़प भी हुई। कुछ मीडियावालों पर उन्होंने पत्थर भी फेंके।शनिवार सुबह रिजॉर्ट पर पहुंचे पुलिस और रेवेन्यू विभाग के अफसर ने इन आरोपों की जांच शुरू की। कोर्ट के मुताबिक, अगर विधायकों को जबरन रोका गया है तो यह एक बेहद गंभीर बात है। कोर्ट के समक्ष दाखिल दो याचिकाओं में दो एआईएडीएमके विधायकों का पता लगाने की गुहार लगाई गई है।

इसे भी पढ़िए :  अम्मा की जिंदगी पर फिल्म बनाएंगे राम गोपाल वर्मा, पढ़िए क्या होगा फिल्म का नाम
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse