इस बीच AIADMK की अंतरिम महासचिव वीके शशिकला ने बहुमत साबित करने के लिए अपने सभी समर्थक विधायकों के साथ राज्यपाल सी विद्यासागर राव से मुलाकात का समय मांगा है। उन्होंने कहा है, “अम्मा हमें पार्टी के गद्दारों की पहचान करवा रही हैं। जिन लोगों को लगता है कि 1.5 करोड़ समर्थकों वाली हमारी पार्टी को वे अलग कर सकते हैं, उन्हें सिर्फ हार का सामना करना पड़ेगा। अम्मा को भरोसा है कि मैं AIADMK को आगे बढ़ाउंगी। अम्मा की कड़ी मेहनत ने इसे तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनाया है।”
शशिकला ने कहा कि पन्नीरसेल्वम को इस्तीफा दिए सात दिन हो चुके हैं और राज्यपाल ने उसे स्वीकार भी कर लिया है। राज्यपाल को लिखे गए पत्र में उन्होंने कहा, “मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए, मैं उन सभी विधायकों के साथ आपसे मिलने का समय चाहूंगी जिन्होंने मुझे अपना समर्थन दिया है। मुझे आशा है कि संविधान, लोकतंत्र और राज्य के हितों की की रक्षा के लिए तुंरत कार्रवाई करेंगे।” शशिकला ने इस पत्र में शपथ ग्रहण समारोह में हो रही देरी पर भी सवाल खड़े किए हैं।
#SasikalaNatarajan writes letter to TN Governor C. Vidyasagar Rao; seeks appointment to prove majority. pic.twitter.com/cmJYNT95JF
— ANI (@ANI_news) February 11, 2017