पन्नीरसेल्वम को मिला मंत्री समते तीन बड़े नेताओं का समर्थन, शशिकला ने राज्यपाल से मांगा समय

0
2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इस बीच AIADMK की अंतरिम महासचिव वीके शशिकला ने बहुमत साबित करने के लिए अपने सभी समर्थक विधायकों के साथ राज्यपाल सी विद्यासागर राव से मुलाकात का समय मांगा है। उन्होंने कहा है, “अम्मा हमें पार्टी के गद्दारों की पहचान करवा रही हैं। जिन लोगों को लगता है कि 1.5 करोड़ समर्थकों वाली हमारी पार्टी को वे अलग कर सकते हैं, उन्हें सिर्फ हार का सामना करना पड़ेगा। अम्मा को भरोसा है कि मैं AIADMK को आगे बढ़ाउंगी। अम्मा की कड़ी मेहनत ने इसे तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनाया है।”

इसे भी पढ़िए :  शर्मनाक: पिता करता था रेप, तांत्रिक ने 'रेप टेस्ट' कर बताया वर्जिन

 

 
शशिकला ने कहा कि पन्नीरसेल्वम को इस्तीफा दिए सात दिन हो चुके हैं और राज्यपाल ने उसे स्वीकार भी कर लिया है। राज्यपाल को लिखे गए पत्र में उन्होंने कहा, “मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए, मैं उन सभी विधायकों के साथ आपसे मिलने का समय चाहूंगी जिन्होंने मुझे अपना समर्थन दिया है। मुझे आशा है कि संविधान, लोकतंत्र और राज्य के हितों की की रक्षा के लिए तुंरत कार्रवाई करेंगे।” शशिकला ने इस पत्र में शपथ ग्रहण समारोह में हो रही देरी पर भी सवाल खड़े किए हैं।

2 of 2Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

इसे भी पढ़िए :  राजस्थान:'अम्मा किचन' की तर्ज पर अब 'अन्नपूर्णा रसोई' देगी 5 रूपए में नाश्ता और 8 रूपए में खाना