दिल्ली सरकार का अहम फैसला, अब डीटीसी और क्लस्टर बसों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

0
डीटीसी बस
file photo

दिल्ली की आप सरकार ने गुरुवार को 6,350 डीटीसी और क्लस्टर बसों में निर्भया फंड से सीसीटीवी कैमरा लगाने को मंजूरी दे दी है। जिस पर 140 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

 

दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा के मद्दे नजर दिल्ली सरकार ने यह अहम फैसला लिया है। पब्लिक ट्रांसपॉर्ट को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए दिल्ली सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है। डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की इन सभी बसों में निर्भया फंड से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इस प्रॉजेक्ट को पूरा करने में करीब 140 करोड़ रुपए खर्च होंगे। हर बस में तीन-तीन कैमरे लगाए जाएंगे। सरकार ने पब्लिक ट्रांसपॉर्ट को और बेहतर बनाने के लिए नई बसों की स्कीम भी जल्द लाने की कोशिशें तेज कर दी हैं।

इसे भी पढ़िए :  सुशील मोदी ने फिर साधा लालू के बेटे पर निशाना, पढ़िए अब क्या लगाया आरोप

 

दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने 2015-16 के अपने पहले बजट भाषण में डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की सभी बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का प्रस्ताव किया था। उसके बाद से यह प्रक्रिया शुरू हुई।

इसे भी पढ़िए :  योगी की राह पर चले केजरीवाल, अब दिल्ली में भी महापुरुषों के नाम पर छुट्टियों की 'छुट्टी'

 

एक आधिकारिक ने बयान में कहा, “मंत्रिमंडल ने परिवहन विभाग के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत 6,350 डीटीसी और क्लस्टर बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए निर्भया फंड का प्रयोग किया जाएगा, जो केंद्र सरकार देती है।” निर्भया फंड केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजना है, जिसके तहत देश भर महिला सुरक्षा के लिए वित्त मुहैया कराया जाता है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि यह लोगों के लिए, खासकर दिल्ली की महिलाओं के लिए सुरक्षित वातावरण मुहैया कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण फैसला है। दिल्ली के वित्त मंत्री मनीष सिसौदिया ने वित्त वर्ष 2015-16 के अपने पहले बजट भाषण में सभी डीटीसी बसों में सीसीटीवी लगाने का प्रस्ताव दिया था।

इसे भी पढ़िए :  बीजेपी नेता चला रहा था सेक्स रैकेट, अश्लील वेबसाइट के जरिए मुहैया करता था कॉलगर्ल