‘कालेधन का खुलासा करने वाले महेश शाह के साथ अपना रिश्ता बताएं PM मोदी’

0
why-pm-not-taking-any-action-against-amarinder-black-money-kejriwal
फाइल फोटो।

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार(8 दिसंबर) को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि कालाधन रखने के आरोप में आयकर विभाग द्वारा हिरासत में लिए गए महेश शाह से उनका और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का क्या रिश्ता है? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को खुद अपने रिश्तों के बारे में बता देना चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी ने छुड़ाए चीन के छक्के, 'Make in India' ने 'Made in china' को धो डाला, पढ़िए-कैसे?

केजरीवाल ने कहा कि मोदी बताएं देश को कि उसने ये भी कहा है कि पैसा उसका नहीं है और वो खुलासे करने को तैयार है, लेकिन आयकर विभाग है कि उससे सवाल ही नहीं करता। गुजरात में लोग कह रहे हैं कि महेश शाह, अमित शाह का नजदीकी है। ऐसे में उसके मोदी से भी संबंध हो सकते हैं। देश जानना चाहता है कि क्या प्रधानमंत्री मोदी का भी महेश शाह से कोई संबंध है?

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल के पूर्व प्रधान न्यायिक हिरासत में

गौरतलब है कि हाल ही में गुजरात 13,860 करोड़ रुपये के कालेधन का खुलासा करने वाले महेश शाह को आयकर विभाग ने अपनी हिरासत में लिया हुआ है। महेश शाह ने पहले 13, 860 करोड़ रुपए का खुलासा किया और फिर कहा कि ये धन उसका नहीं, बल्कि कुछ बड़े लोगों का है। हालांकि अभी तक आयकर विभाग को शाह से पूछताछ में कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है।

इसे भी पढ़िए :  रूस ने दिया पाकिस्तान को झटका, लड़ाकू विमान देने से इनकार किया