सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से हर और मोदी-मोदी की लहर मची हुई है। वाट्स्एप, फेसबुक, ट्विटर, न्यूज चैनलों हर तरफ इसी की चर्चा है। विपक्षी पार्टियां भी पीएम मोदी को बधाई दे रहीं है। इतना ही नहीं ये दौर अब फ्लेक्स बैनरो तक पहुंच चुका है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी में जगह-जगह फ्लेक्स बैनर लगाए गए हैं जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी को भगवान श्रीराम के रूप में और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को रावण के रूप में दिखाया गया है। साथ ही इस सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पाकिस्तान का समर्थक बताते हुए मेघनाथ के रूप में दिखाया गया है।वाराणसी के अधिकांश इलाकों में यह पोस्टर बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिव सेना ने लगाया है।
इससे पहले पश्चिमी यूपी में भी कई जगहों पर एक होर्डिंग लगाई गई थी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही दूसरे बड़े बीजेपी नेताओं की भी तस्वीरें थीं और सर्जिकल स्ट्राइक के लिए केंद्र सरकार के साथ ही भारतीय सेना को भी बधाई दी गई थी। साथ ही पाकिस्तान पर दोबारा प्रहार की चेतावनी भी थी।
लेकिन पश्चिमी यूपी में इन होर्डिंग्स को लेकर सोशल मीडिया में बहुत हंगामा हुआ जिसके बाद ये होर्डिंग्स उतार दिये गये।