कानपुर में 3 ट्रेनों में लूटपाट, हथियारबंद बदमाश यात्रियों के बैग और मोबाइल लूटकर फरार

0
कानपुर

उत्तर प्रदेश में कानपुर रेलवे स्टेशन के पास बुधवार सुबह तीन ट्रेन में लूट-पाट की घटना सामने आई है। प्राप्त सूचना के अनुसार, वैशाली एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस और एक पैसेंजर ट्रेन आउटर सिग्लन पर खड़ी थी, तभी हथियार बंद लुटेरे ट्रेन में घुस आए और यात्रियों से लूटपाट की।

इस लूटपाट के दौरान सिर में चाकू लगने से घायल हुए लाला नाम के एक यात्री कहते हैं, ‘मैं सो रहा था… जब मैं जागा, तो चाकुओं और बंदूकों से लैस चार लोगों को देखा।’ वह बताते हैं, ‘उन लोगों ने बैग, बटुये और दूसरे कीमती सामान लूट लिए। उनमें से एक लुटेरे ने मुझ पर चाकू तान रखा था और दूसरे ने मेरा बैग और मोबाइल छीन लिया।’

इसे भी पढ़िए :  सीएम योगी ने कैलाश मानसरोवर भवन का मंत्रोच्चार के साथ किया शिलान्यास, कहा - केंद्र की तर्ज पर होगा यूपी का विकास

लूटपाट की इस वारदात में कई लोग घायल भी हुए हैं। एक एक करके तीन ट्रेनों में यात्रियों से लूटपाट के बाद ये लुटेरे फरार हो गए।

इसे भी पढ़िए :  अखिलेश सरकार ने मंहगाई की मार झेलने के कारण विधायकों का वेतन में ढाई गुणा बढ़ाया

वहीं रेलवे पुलिस कहती है कि लुटेरों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। रेलवे पुलिस अधिकारी श्यामव्रत सिंह यादव कहते हैं, ‘ये ट्रेनें एक पुल के पास कानपुर आउटर पर खड़ी थीं। मैंने देखा कि एक यात्री की जांघ में चाकू घोपा था।’

इसे भी पढ़िए :  IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर की शादी को हिन्दू महासभा ने बताया लव जिहाद का हिस्सा

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कुछ ही महीनों बाद चुनाव होने हैं और इस दौरान राज्य में अपराध की इन घटनाओं को लेकर अखिलेश यादव सरकार विपक्ष के निशाने पर हैं।