दिल्ली
उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी :सपा: मुखिया मुलायम सिंह यादव ने राज्य के आसन्न विधानसभा चुनाव के लिये सपा की तैयारियों पर तंज करते हुए आज कहा कि राज्य में दोबारा सरकार बनाने के लिये नेताओं और कार्यकर्ताओं को जमीनांे पर अवैध कब्जे समेत तमाम कारगुजारियां छोड़नी होंगी।
‘छोटे लोहिया’ के नाम से मशहूर रहे समाजवादी चिन्तक जनेश्वर मिश्र की जयन्ती के मौके पर यादव के भाषण के दौरान गत लोकसभा चुनाव में सपा की जबर्दस्त पराजय की टीस भी उभरी। उन्होंने इस पराजय के लिये जनता नहीं बल्कि सपा नेताओं को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने तंज भरे लहजे में कार्यकर्ताओं से कहा, ‘‘आने वाले विधानसभा चुनाव में क्या दोबारा सरकार बना लोगे? अपनी कमियां दूर कर लोगे? बहुत सी कमियां हैं, क्या उनको ठीक कर लोगे? जमीनों पर कब्जा करना बंद कर दोगे? कई जगह जमीनों पर कब्जा है और किया जा रहा है। अरे, पैसा कमाना है तो कोई व्यापार करो। राजनीति में तो त्याग करना पड़ेगा।’’ यादव ने नाराजगी भरे लहजे में कहा कि नयी पीढ़ी के सपा कार्यकर्ता समाजवाद की बुनियाद से वाकिफ नहीं हैं। युवा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के लिये उन्होंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कई बार कहा, लेकिन कोई ध्यान ही नहीं दिया गया।
सपा मुखिया ने कहा कि विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। दिल्ली में सिर्फ इसी चुनाव की चर्चा है। यूपी में सरकार बनाने के लिये विपक्ष के लोग कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। पूरी तरह से बाकायदा कैसे यूपी में दंगा हो, उसमें दो पार्टियां बहुत मजबूती से जुटी हुई हैं।