मोदी की राह पर योगी, अब गोरखपुर में बनायेंगे मिनी सीएमओ!

0
योगी

‘सबका साथ सबका विकास’ की बात करने वाले यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिनी सीएमओ बनाने की तैयारी में हैं। खबर है कि जिस तरह नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद वाराणसी में मिनी पीएमओ बनाया था, उसी तरह अब सीएम आदित्यनाथ भी गोरखपुर में मिनी सीएमओ बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक गोरखनाथ मंदिर को मिनी सीएमओ के तौर पर विकसित किए जाने की चर्चा चल रही है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है।

इसे भी पढ़िए :  गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज: हॉस्पिटल को ऑक्सीजन सप्लाई बंद करने वाला कंपनी मालिक गिरफ्तार

 

गोरखनाथ मंदिर ही योगी आदित्यनाथ का निवास स्थान है। हांलाकि अभी तक इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। सूत्रों के मुताबिक गोरक्षनाथ मंदिर के अधिकारियों ने सोमवार सुबह एक बैठक की। इस बैठक में गोरक्षनाथ मंदिर को मिनी मुख्यमंत्री कार्यालय के तौर पर विकसित करने की चर्चा हुई।

इसे भी पढ़िए :  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के घर गणेश पूजा करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

 

इससे पहले गोरक्षपीठाधीश्वर और गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ‘जय श्रीराम’के गगनभेदी नारों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली थी। उनके साथ दो उपमुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और डा. दिनेश शर्मा ने भी शपथ ली।

इसे भी पढ़िए :  कूड़े के ढेर में मिली नवजात बच्ची