आसाराम का बेटा एक साथ दो सीटों से लड़ेगा चुनाव, नारायण की शिवपुरी और साहिबाबाद सीट पर नज़र

0
आसाराम

बलात्कार के मामले में जेल में बंद आसाराम के बेटे नारायण साई ने गुरुवार को एक अदालत में याचिका दायर करके अगले महीने होने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अस्थायी जमानत मांगी। साई ने जमानत के लिए आवेदन दायर करते हुए कहा कि वह दो सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। नारायण साई गाजियाबाद जिले की साहिबाबाद सीट और वाराणसी की शिवपुर सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं।

इसे भी पढ़िए :  रियो पैरालिंपिक: भाला फेंक में देवेंद्र झाझरिया ने जीता गोल्ड  

 

3 साल से अधिक समय से यौन उत्पीड़न के आरोप में सूरत के लाजपोर सैंट्रल जेल में कैद नारायण साईं की ‘ओजस्वी पार्टी’ यू.पी. में 150 विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेगी। पार्टी प्रदेश सचिव धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि नारायण साईं काशी के शिवपुर और गाजियाबाद के साहिबाबाद सीट से चुनाव लड़ेगा। बता दें, नारायण साईं ने 2011 में पार्टी बनाई थी। 2013 दिल्ली चुनाव में लड़ने की तैयारी थी, लेकिन यौन उत्पीड़न केस में फंसने के कारण चुनाव नहीं लड़ सका था।

इसे भी पढ़िए :  हाईवे ने नाम पर 'हाई घोटाला': कागजों पर सड़क दिखाकर बैंक अधिकारियों और ठेकेदारों ने लूटे 455 करोड़