पीएम मोदी ने भी किया जल्लीकट्टू का समर्थन, बोले- तमिलनाडु की संस्कृति पर गर्व

0
जल्लीकट्टू
फ़ाइल फोटो

जल्लीकट्टू के समर्थन में बड़े पैमाने पर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच, अब केंद्र सरकार भी इसके रास्ते के अवरोध हटाने में लग गई है। शनिवार को ट्वीट कर पीएम मोदी ने कहा, “केन्द्र सरकार पूरी तरह से तमिलनाडु की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है और हमेशा राज्य की प्रगति के नए रास्ते सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगी।” उन्होने यह भी कहा कि तमिल लोगों की सांस्कृतिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़िए :  पम्पोर हमले से खुश है आतंकियों का आका, दी ड्रोन से हमला करने की गीदड़ भभकी

 

आपको बता दें कि तमिनाडु सरकार ने पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम के कुछ प्रावधानों में संशोधन कर इसका मसौदा सुबह केंद्र सरकार के पास भेजा था। जिस पर गृह मंत्रालय ने पर्यावरण मंत्रालय और कानून मंत्रालय की राय मांगी। दोनों मंत्रालय ने इस पर अपनी सहमति दी। जिसके बाद सरकार ने अंतिम मुहर के लिए इसे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पास भेज दिया है। राष्ट्रपति इस समय बंगाल में हैं और वे रात में दिल्ली लौटेंगे और इस पर फैसला लेंगे।

इसे भी पढ़िए :  ममता की अमित शाह को खुली चुनौती, कहा-'बंगाल को टारगेट किया तो नहीं छोड़ेंगे दिल्ली'