वैद्य के बयान पर बोलीं मायावती, बसपा आरएसएस को आरक्षण नहीं करने देगी खत्म

0
मायावती

आरएसएस के प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य के आरक्षण खत्म करने के बयान पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने तीखी आलोचना करते हुए कहा कि संविधान व देशहित में आरएसएस को अपनी गलत व जातिवादी मानसिकता बदलने की सख्त जरूरत है। मायावती ने कहा कि बसपा आरएसएस की आरक्षण संबंधी गैर-संवैधानिक सोच को कभी सफल नहीं होने देगी।

इसे भी पढ़िए :  ट्रेन में महिला के साथ हुई 'गंदी हरकत', हेल्पलाइन पर कॉल की तो हंसने लगे अफसर

मायावती ने कहा कि आरएसएस का आरक्षण विरोधी बयान, दृष्टिकोण, दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है, क्योंकि केंद्र की भाजपा व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आरएसएस के ही इशारों पर चलती है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि दलितों व पिछड़ों को मिलने वाले आरक्षण की संवैधानिक सुविधा निष्क्रिय व निष्प्रभावी बनाने के साथ-साथ इसे खत्म करने का प्रयास लगातार करती रहती है। मायावती ने कहा कि आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने भी आरक्षण की समीक्षा की आड़ में इस संवैधानिक व्यवस्था को खत्म करने का प्रयास किया था, लेकिन देशभर में इसका जबरदस्त विरोध के कारण फिर उन्हें यह प्रयास रोकना पड़ा था। अब फिर इस मामले को छेड़ा गया है, जिसका खामियाजा बीजेपी चुनाव में भुगतने को तैयार रहे।

इसे भी पढ़िए :  रावत सरकार का मंत्रीमंडल विस्तार, दो नए मंत्रियों ने ली शपथ

गौरतलब हो कि, आरएसएस के प्रचार प्रमुख वैद्य ने जयपुर में जारी लिटरेचर फेस्टिवेल के दौरान आरक्षण को खत्म करने पर जोर दिया और कहा, ‘यह काम हमें ही करना है।’

इसे भी पढ़िए :  ‘आरक्षण खत्म किया तो बीजेपी को दिन में तारे दिखा दिए जाएंगे’